मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Uma Bharti ने जोशीमठ जाने का किया ऐलान, कहा- देश को बर्बाद कर रहा मफिया - Uma Bharti reached Gwalior

बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है. ग्वालियर में उन्होंने कहा कि, माफिया जोशीमठ सहित पूरे उत्तराखंड को बर्बाद कर रहा है. देश में 3 बड़े माफिया इसके दोषी, शराब माफिया, खनन माफिया और पॉवर जनरेशन माफिया मिलकर देश को लूट रहै हैं. उन्होंने उत्तराखंड के सभी प्रोजेक्ट तत्काल बंद करने की मांग की है.

Gwalior Visit MP Former Chief Minister Uma Bharti
ग्वालियर पहुंची उमा भारती

By

Published : Jan 8, 2023, 4:54 PM IST

उमा भारती का माफिया पर निशाना

ग्वालियर।पूर्व मुख्यमंत्री और तेजतर्रार भाजपा नेता उमा भारती ने उत्तराखंड के जोशीमठ में हुए भूस्खलन को लेकर सरकारी तंत्र और सरकारों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, वे जब गंगा नदी प्रोजेक्ट को मंत्री के रूप में देख रही थी. तब उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि, गंगा नदी या उससे जुड़ी सहायक नदियों के किनारे कोई भी बड़ा पावर प्रोजेक्ट नहीं लगाया जाए. यदि पावर प्रोजेक्ट लगाने ही है तो वह छोटे स्तर के लगाए जाएं. जिनमें 5 या 10 मेगावाट बिजली बन सके. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पावर समस्या भी दूर होगी, लेकिन अंधाधुन्ध पावर प्रोजेक्ट लगाकर पहाड़ों के नीचे से टनल निकालना यह अब पर्यावरण विदों सहित अफसरशाही और सरकारों को अब समझ में आ रहा है.

ग्वालियर पहुंची उमा भारती

मानव जीवन से खिलवाड़:उमा ने कहा कि, जोशीमठ सहित हिमालय की सीमा में लाखों साल पुराने कच्चे पहाड़ हैं. इनके नीचे से सुरंग बनाना मानव जीवन से एक तरह से खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि खनन माफिया, पावर जनरेशन माफिया एवं शराब माफिया देश को बर्बाद कर रहे हैं. अल्प प्रवास पर रविवार को ग्वालियर आईं उमा भारती ने मुरार स्थित लाल टिपारा गौशाला का निरीक्षण कर इसे सर्वोत्कृष्ट गौशाला बताया. सरकारी गौशालाओं की दुर्दशा के जवाब में कहा कि जब भी नई गौशाला खोलनी हो तो उसमें गायों को कमाई का जरिया नहीं समझा जाए. बल्कि उनकी सेवा का भाव रखने के बाद ही प्रबंधन समिति को सौंपा जाए. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो गौशाला में आने वाली अधिकांश बीमार और विभिन्न समस्याओं से पीड़ित गायों की स्थिति और ज्यादा बदतर होगी. सरकार एवं उसकी गौशालाओं पर सवाल उठ खड़े होंगे.

गौशाला के लिए साधु-संत बेहतर विकल्प:गौशालाओं की प्रबंध समिति में ऐसे लोग होने चाहिए जो वास्तविक रुप से गायों की सेवा करने की इच्छा रखते हैं. साधु संत इसके लिए बेहतर विकल्प हैं. जिस तरह से ग्वालियर में स्वामी ऋषभ देव आनंद अपनी देखरेख में 6000 गायों की देखरेख करते हैं. जिससे उनके यहां आने वाली गायों की स्थिति दिन प्रतिदिन बेहतर होती जाती है. उन्होंने कांग्रेस के लोकतंत्र के खतरे के आरोप के जवाब में कहा कि कांग्रेस भले ही आज लोकतंत्र को मौजूदा सरकार से खतरा बता रही है, लेकिन कांग्रेस को अपने पुराने दिनों को नहीं भूलना चाहिए. जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश में इमरजेंसी लगाई गई थी. गौ सेवकों पर उन्होंने गोलियां भी चलवाईं थीं. तब कांग्रेस जनों को लोकतंत्र की याद क्यों नहीं आई.

चुनावी साल में BJP के लिए परेशानी बन रहीं उमा, पहले वोट न देने की अपील, अब पहुंची प्रीतम लोधी के घर

माफिया ने उत्तराखंड को किया बर्बाद:उमा भारती ने देश में पनपे माफिया वाद पर खुलकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के 3 माफियाओं ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया. एक है शराब माफिया, दूसरा है खनिज माफिया और तीसरा है पॉवर माफिया. यह लूट रहा है और देश को बर्वाद भी कर रहा है. यह पर्यावरण विदों को मैनेज करके स्वीकृति ले ली जाती है. उसका ही परिणाम बनी है जोशीमठ की घटना. उमा भारती ने खुद जोशीमठ पर जानें की घोषणा की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details