ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर। अपने गृह जिला पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत की और ग्वालियर में लगने वाले व्यापार मेला को लेकर कहा कि, कोरोना के 3 साल बाद यह मेला भव्य तरीके से लग रहा है. यह मेला ऐतिहासिक है. यही कारण है कि, इस मेले में व्यापारी और आम लोग जो वाहन खरीदने वाले लोग हैं उनको विशेष फायदा मिलता है. ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, अभी ग्वालियर की नींव को मजबूत करना है.
मेले का करेंगे उद्घाटन:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद चीनोर-करहिया-भितरवार सड़क निर्माण के भूमिपूजन में शामिल होंगे. इस सड़क के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार सभा में आभार माना जाएगा. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया इस कार्यक्रम के बाद शाम 5 बजे फूलबाग ग्वालियर पहुंचेंगे. यहां अपने चहेते व कट्टर समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के 132 केव्ही के विद्युत उप केन्द्र का भूमिपूजन करेंगे.
वर्चुअल जुड़ेंगे सीएम शिवराज:शाम लगभग 5.20 बजे इंटक मैदान हजीरा पहुंचकर जेसी मिल श्रमिकों के पट्टा वितरण कार्यक्रम व जनसभा में शामिल होंगे. केन्द्रीय मंत्री सिंधिया शाम 6.30 बजे कला मंदिर रंगमंच मेला पहुंचकर मेले के उदघाटन समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में उनके अलावा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे. सीएम शिवराज सिंह वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. रविवार को सुबह 9.10 बजे रूपसिंह स्टेडियम पहुंचकर ग्वालियर खेल महोत्सव का उदघाटन करेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
ग्वालियर में लाए जाएंगे नए निवेश:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ग्वालियर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. साथ ही कई ऐसे विकास कार्य हैं जिनको पूरा होने के बाद ग्वालियर में नए निवेश लाए जा सकते हैं. इसके बाद यह संभव हो पाएगा कि, हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश प्रगति कर रहा है. यही कारण है कि ग्वालियर में मी लगातार प्रगति के कई रास्ते खोले जा रहे हैं.
MP: ऊर्जा मंत्री को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल, प्रद्युमन सिंह तोमर ने पैर छू कर लिया आशीर्वाद
कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट:देश के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्टो में हो रही कोरोना की टेस्टिंग को लेकर उन्होंने कहा कि, हम विशेषज्ञों के आधार पर सावधानी बरत रहे हैं. साथ ही पूरी सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है, क्योंकि जिस तरीके से देशभर में कोरोना लगातार तेजी से आपके खेल रहे हैं उसको देखते हुए हम सब को सावधानी रखना बहुत ही जरूरी है. अगर थोड़ी सी लापरवाही करते हैं तो यह दूसरों की जान को जोखिम में डालने के बराबर है.