ग्वालियर।राहुल गांधी के कोरोना वाले बयान को लेकर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि देश में कोरोना की दस्तक देने के बाद सरकार गाइडलाइन सबको देने वाली है. बीजेपी का कोई भी नेता यात्रा पर निकलेगा तो उन्हें भी यह गाइडलाइन दी जाएगी. क्योंकि इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार का दायित्व है तो ठोस कदम राहुल गांधी उठाए. यात्रा के बारे में कुछ गाइडलाइन सरकार की तरफ से पहुंची हैं तो उनको दर्द हो रहा है. इसी को कहते हैं कि ब्रिटिश शाही चली गई, लेकिन परिवार शाही अभी बची है. इसके पीछे कहीं ना कहीं
फ्लाइट बंद करने का निर्देश:इसके साथ ही पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का कहना है कि राहुल जैसे चाहे वैसे कोरोना पर कंट्रोल कर लें. देश की जनता ने राहुल गांधी को कुर्सी पर नहीं बैठाया है तो सरकार का काम यह राहुल गांधी कैसे कर लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लाइटों को बंद करने के लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार अगर अलर्ट जारी नहीं करें तो सरकार की लापरवाही और अगर जारी कर दी तो सरकार ने नहीं क्यों किया. यह दोहरा मापदंड कैसे चलेगा.