मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के गढ़ में रामबाई की ललकार, बोलीं- काए के सिंधिया, ग्वालियर से उखाड़ फेकेंगे उनकी जड़ें - विधानसभा चुनाव 2023

ग्वालियर पहुंची पथरिया विधायक रामबाई के एक बार फिर तीखे तेवर नजर आए हैं. रामबाई ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि, अबकी बार विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल-अंचल की जनता बीजेपी और कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है. क्योंकि, दोनों पार्टियां खरीद-फरोख्त का काम करती हैं. विधायक रामबाई ने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी के लिए बीजेपी और कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं है बल्कि दोनों पार्टियों के लिए हमारी पार्टी अबकी बार चुनौती रहेगी.

Gwalior Rambai Statement
ग्वालियर रामबाई का बयान

By

Published : Mar 15, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 4:14 PM IST

ग्वालियर रामबाई का बयान

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बाद बसपा पार्टी भी मैदान में कूद गई है. बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं प्रदेश की चर्चित और बसपा विधायक रामबाई ने ऐलान किया है कि, मध्य प्रदेश में अबकी बार बहुजन समाज पार्टी सभी विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है. सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कहा कि, काए के सिंधिया. क्या सिंधिया की यहां जड़ें गड़ी है. जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है. यही हाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का हो चुका है.

भगवान की खाई कसम:बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटने को लेकर विधायक रामबाई ने कांग्रेस और बीजेपी को टारगेट करते हुए कहा कि, पैसे का लेन देन सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस का है. 2 से लेकर 5 करोड़ रुपए लेकर बीजेपी और कांग्रेस टिकट देती है. हमारी पार्टी में ऐसा नहीं होता है. इसका प्रमाण मैं हूं. उन्होंने कहा कि मैं भगवान की कसम खाती हूं. मुझे टिकट के लिए एक रूपए भी नहीं देना पड़ा था. जब बहन मायावती मेरे चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करने गई थी खुद उनका 10 से 15 लाख रुपए लगा था.

हाईकमान लेगा निर्णय:उन्होंने कहा कि, मैं फिर से बहुजन समाज पार्टी से ही चुनाव लड़ूगी. क्योंकि पार्टी की मुखिया मेरे समर्थन और मेरे निर्णय में हमेशा मेरे साथ खड़ी है. गठबंधन को लेकर विधायक रामबाई ने कहा कि, अगर मध्य प्रदेश में ऐसा समय आता है तो इसका निर्णय हमारी बहन मायावती लेंगी. सीएम के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान इस पर निर्णय लेना और इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं.

MLA Rambai Singh से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

सरकार पर लगाए आरोप:मध्यप्रदेश में आप पार्टी की एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि, आप पार्टी का यहां पर कोई अस्तित्व नहीं है. मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी अगर चुनाव लड़ती है तो ज्यादा कुछ असर नहीं दिखा पाएगी. यहां पर न तो उनके पास कोई नेता है और ना ही संगठन. इसके साथ ही देश भर में वीडियो और सीबीआई के छापों को लेकर उन्होंने कहा कि, बीजेपी हमेशा से सरकार और नेताओं पर दवाव बनाने के लिए ईडी और सीबीआई का उपयोग करती है. इसका उदाहरण मैं खुद हूं. मेरे पास भी सरकार ने कई तरह के छापे और आरोप लगाए हैं.

Last Updated : Mar 15, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details