ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बाद बसपा पार्टी भी मैदान में कूद गई है. बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं प्रदेश की चर्चित और बसपा विधायक रामबाई ने ऐलान किया है कि, मध्य प्रदेश में अबकी बार बहुजन समाज पार्टी सभी विधानसभा पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है. सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कहा कि, काए के सिंधिया. क्या सिंधिया की यहां जड़ें गड़ी है. जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है. यही हाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का हो चुका है.
भगवान की खाई कसम:बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटने को लेकर विधायक रामबाई ने कांग्रेस और बीजेपी को टारगेट करते हुए कहा कि, पैसे का लेन देन सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस का है. 2 से लेकर 5 करोड़ रुपए लेकर बीजेपी और कांग्रेस टिकट देती है. हमारी पार्टी में ऐसा नहीं होता है. इसका प्रमाण मैं हूं. उन्होंने कहा कि मैं भगवान की कसम खाती हूं. मुझे टिकट के लिए एक रूपए भी नहीं देना पड़ा था. जब बहन मायावती मेरे चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करने गई थी खुद उनका 10 से 15 लाख रुपए लगा था.