ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के नए विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. ग्वालियर में विकास यात्रा के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं राहत देते हुए की घोषणा की है, जिन क्षेत्रों में 2022 से पहले विद्युतीकरण हो चुका है. उन क्षेत्रों में नया कनेक्शन लेने पर 32 हजार की जगह सिर्फ 6 हजार रुपये देने होंगे. ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए है. ऊर्जा मंत्री के इस आदेश से प्रदेश में अपने घरों में कनेक्शन लेने के चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. अब उन्हें आसानी और सामान्य दर पर कनेक्शन मिल सकेगा. सबसे ज्यादा फायदा हाल ही में नियमित हुई अवैध कॉलोनी में रहने वालो को मिल सकेगा जिन्हें कम्पनी कनेक्शन ही नही दे रही.
विकास यात्रा में आदेश जारी:प्रदेश सरकार इन दिनों पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है. जब ऊर्जा मंत्री अपने विधानसभा में विकास यात्रा पर निकाल रहे थे तब उन्होंने बताया कि, यात्रा के दौरान मुझे बताया गया कि जिन जगहों पर 2022 से पहले विद्युतीकरण हो गया है. उन जगहों पर भी अगर एक किलोवाट का कनेक्शन लेना होता है तो बदले में विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं से 32814 रुपए मांगे जा रहे हैं. मैंने तत्काल अधिकारियों को आदेश दिए है कि वे ऐसे उपभोक्ताओं से एक किलो वाट के कनेक्शन के बदले केवल 6000 रुपये ही लेकर कनेक्शन दें और यह आदेश अभी से पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू करें.