ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पेश हुए बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. मंत्री सिंधिया ने कहा है कि ''प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. खास कर इस बजट में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करेगा. जिसमें महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना प्रदेश की सभी बहनों के लिए एक बेहतर योजना साबित होगी''.
यह आम बजट जनता का बजट: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा कि ''मध्य प्रदेश का यह आम बजट जनता का बजट है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर क्षेत्र में विकास के लिए बजट में जो प्रावधान किए हैं उसके चलते प्रदेश जल्द ही नंबर वन का दर्जा हासिल करेगा''. साथ ही उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह सरकार ने यह बजट जनता के लिए पेश किया है और इस बजट में हर किसी वर्ग का ध्यान रखा गया है''. इस बजट में हमारी प्रदेश की बहनों के लिए ₹1000 प्रति माह दिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और हमारी प्रदेश की बहने सशक्तिकरण की मिसाल पेश करेंगी.