ग्वालियर।शहर के गांधी उद्यान पार्क में दो युवतियों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों की बीच मारपीट हो गई. वहीं दोनो के बीच हुए विवाद का कारण पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है. इसकी शिकायत एक युवती ने पुलिस थाने में की है. वही पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
- युवतियों के बीच हुई मारपीट
दरअसल पड़ाव थाना क्षेत्र फूल बाग चौराहे स्थित गांधी उधान पार्क में दो युवतियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जंहा दो युवतियों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के समय दोनों ही युवतियों के बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे. तभी एक युवती ने युवक को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. दूसरी युवती उससे विवाद करने लगी. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. नौबत यहां तक आ गई की एक युवती ने दूसरी युवती से मारपीट शुरू कर दी.