ग्वालियर।वारदात के बाद नकाबपोश बदमाशों द्वारा लूट का सीसीटीवी वीडियो भी (Incident in CCTV) सामने आया है. इसमें बाइक सवार दो बदमाश रुपये लूटते हुए नजर आ रहे हैं. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन में लगे हुए हैं. शहर के बीचोंबीच इस बड़ी वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
कार में कुल डेढ़ करोड़ रुपए थे :शहर के इंदरगंज थाना इलाके के राजीव प्लाजा के पास दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा जिले की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया गया. शहर के दीनदयाल नगर में स्थित हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी प्रमोद और सुनील गुर्जर वरना कार से बैंक में रुपए जमा करने के लिए आए थे. इस गाड़ी में कुल 1.50 करोड रुपए रखे थे. इसमें एक करोड़ 20 लाख रुपए कार्टून में डिग्गी में रखे थे. 30 लाख ड्राइवर के पास आगे की सीट पर रखे थे. जैसे ही यह गाड़ी राजीव प्लाजा पार्किंग के पास पहुंची, तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को रोका और ड्राइवर के कनपटी पर कट्टा दिया.