ग्वालियर। कश्मीर में उगाए जाने वाले फूल अब ग्वालियर में भी आपको दिखाई देंगे. शहर में नगर निगम के पार्कों में ट्यूलिप के फूल खिलने शुरू हो गए हैं. यहां एक फूल खिला है, जिसे देखने न केवल नगर निगम के अफसर पहुंचे बल्कि बड़ी संख्या में नागरिक भी पहुंच गए. पहला मौका है जब ट्यूलिप का फूल यहां खिला है (Gwalior Tulip Garden). स्विट्जरलैंड-नीदरलैंड में ट्यूलिप के सबसे बड़े गार्डन मौजूद हैं. हमारे भारत के सिरमौर कश्मीर में ट्यूलिप उगाए जाते हैं. ये कश्मीर की शान है.
पार्कों में हो रहा है नवाचार:निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर निगम के पार्क विभाग द्वारा शहर की विभिन्न पार्कों में नये नये पौधे लगाकर नवाचार किया जा रहा है. इसी के तहत जलविहार और गांधी पार्क में ट्यूलिप के पल्वों का रोपण किया गया था. जिनकी देखभाल समय समय पर की गई. उसी का नतीजा रहा कि शहर में पहली बार ट्यूलिप के फूल खिले हैं, जो कि सामान्यता कश्मीर के वातावरण में खिलते हैं(tulip flower in Gwalior garden). इस फूल के यहां खिलने से इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने वाली है.