ग्वालियर।पिछले तीन सालों से ग्वालियर मेला प्राधिकरण में किसी न किसी बहाने से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से लेकर संचालक मंडल तक की नियुक्तियां टाली जा रही थीं. इस साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कोई बहाना नहीं है. व्यापारी चाहते हैं कि मेले का आयोजन धूमधाम से हो. इधर, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण में चेयरमैन की कुर्सी पर सबकी नजर है. संचालक मंडल में कुछ सदस्य विवेक नारायण शेजवलकर और दूसरे प्रतिष्ठित भाजपा नेताओं के समर्थकों को मिल सकते हैं.
तीन गुटों में मुकाबला :मुख्य मुकाबला ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों के बीच है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और विवेक शेजवलकर के समर्थकों में ग्वालियर मेला प्राधिकरण के चेयरमैन की कुर्सी पर नजर है. फिलहाल तीनों गुटों की तरफ से दावेदारों के नाम सामने नहीं आए हैं. लेकिन कई नेताओं के मन में लड्डू फूट रहे हैं. दीपावली मिलन के साथ ही दौड़ शुरू हो गयी है. इस साल भी मेला आयोजन में एक महीना बचा है और पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की नियुक्ति पाने के लिए भोपाल ही नहीं, बल्कि दिल्ली नेतृत्व तक के पास दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन भाजपा व प्रदेश सरकार प्राधिकरण में नियुक्तियों को लेकर कुछ भी तय नहीं कर सकी है.