मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Trade Fair अब 7 जनवरी को ग्वालियर मेला का उद्घाटन, CM शिवराज, तोमर और सिंधिया रहेंगे मौजूद

एक बार ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior trade fair) का उद्घाटन निरस्त होने के बाद अब 7 जनवरी उद्घाटन करने की तारीख आ गई है. पहले यह 5 जनवरी को होना था लेकिन चर्चा रही कि यह बीजेपी की गुटबाजी के चलते रद्द हो गया. क्योंकि 5 जनवरी को होने वाले मेले के उद्घाटन में सीएम शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नहीं आ रहे थे. हालांकि औपचारिक वजह ज्योतिरादित्य सिंधिया का अस्वस्थ्य होना बताया गया था.

Gwalior trade fair inaugurated on January 7
अब 7 जनवरी को ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन

By

Published : Jan 6, 2023, 2:58 PM IST

ग्वालियर। अब एक बार फिर केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का औपचारिक कार्यक्रम घोषित हो गया है. वह अब 7 और 8 जनवरी को ग्वालियर मेले के शुभारंभ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मेले के उद्घाटन में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहेंगे. नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 व 8 जनवरी को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे. सिंधिया की मौजूदगी में इन दो दिनों के दौरान ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन, जेसी मिल्स श्रमिकों को पट्टा वितरण, विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण व भूमिपूजन तथा ग्वालियर खेल महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रस्तावित एलीवेटेड रोड व महाराज बाड़ा के विकास कार्यों का जायजा भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा लिया जाएगा.

कलेक्टर ने की समीक्षा :साथ ही सिंधिया करहिया में धन्यवाद सभा में भी शामिल होंगे. कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां बेहतर से बेहतर हों. व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम बनी रहे. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम मुकुल गुप्ता, एसडीएम लश्कर विनोद सिंह, एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर व एसडीएम मुरार अशोक चौहान, मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, जिला खेल अधिकारी जोसेफ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Gwalior व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर मिलेगी रोड टैक्स में छूट, जानिए किस वाहन की खरीद पर होगा कितना फायदा

खेल महोत्सव का शुभारंभ 8 जनवरी को :खेल महोत्सव शुभारंभ 8 जनवरी को प्रात:काल लगभग 10 बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम रूपसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा. ग्वालियर खेल महोत्सव के तहत टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रूपसिंह स्टेडियम में, कबड्डी एमएलबी कॉलेज में, खो-खो जीवाजी विश्वविद्यालय में, वॉलीबॉल कम्पू खेल परिसर में एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details