ग्वालियर। अब एक बार फिर केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का औपचारिक कार्यक्रम घोषित हो गया है. वह अब 7 और 8 जनवरी को ग्वालियर मेले के शुभारंभ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मेले के उद्घाटन में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहेंगे. नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 व 8 जनवरी को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे. सिंधिया की मौजूदगी में इन दो दिनों के दौरान ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन, जेसी मिल्स श्रमिकों को पट्टा वितरण, विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण व भूमिपूजन तथा ग्वालियर खेल महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रस्तावित एलीवेटेड रोड व महाराज बाड़ा के विकास कार्यों का जायजा भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा लिया जाएगा.
कलेक्टर ने की समीक्षा :साथ ही सिंधिया करहिया में धन्यवाद सभा में भी शामिल होंगे. कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां बेहतर से बेहतर हों. व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम बनी रहे. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम मुकुल गुप्ता, एसडीएम लश्कर विनोद सिंह, एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर व एसडीएम मुरार अशोक चौहान, मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, जिला खेल अधिकारी जोसेफ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.