ग्वालियर।ग्वालियर व्यापार मेले का इतिहास काफी पुराना है. लगभग 117 साल पहले सिंधिया रियासत काल में इस मेले की शुरुआत की गई थी. तब से लेकर यह मेला अपनी हमेशा से पहचान बनाता आ रहा है. अबकी बार इस मेले की शुरुआत लगभग 25 दिसंबर से की जा रही है. इस बार यह मेला ठीक 2 महीने तक चलेगा. मेले की तैयारी को लेकर सरकार से लेकर प्रशासनिक स्तर के अधिकारी बैठकें कर रहे हैं. साथ ही दुकानदारों के लिए आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. यहां कई राज्यों से दुकानदार आते हैं.
उम्मीद है कि इस बार ज्यादा लोग आएंगे :ग्वालियर व्यापार मेला में अबकी बार उम्मीद है कि सैलानी और कारोबार दोनों ही बढ़ेंगे. मेला नजदीक आता देखकर लोगों ने गाड़ियों की बुकिंग शुरू कर दी है. हर वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग से रोड टैक्स में मिलने वाली छूट की उम्मीद में यहां बुकिंग कराई जा रही है. लेकिन गाड़ियों में दो से 8 महीने तक की वेटिंग अभी से चल रही है. मेले के दौरान यहां वेटिंग और बढ़ जाएगी. पिछले वर्ष मेले में करीब 1500 करोड़ का कारोबार हुआ था, जोकि इस बार बढ़ने की संभावना है.