ग्वालियर। आज रक्षाबंधन का त्योहार है, ऐसे में ग्वालियर जिला प्रशासन ने त्योहार के दिन भी पूरे शहर में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दे दिए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन लगाने का मुख्य कारण यह है कि रक्षाबंधन पर लोगों का बाजार में आवागमन ज्यादा होता है. इस वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 2 दिन पहले ही सभी शहर वासियों को सूचित कर दिया था कि रक्षाबंधन के दिन पूरे शहर में लॉकडाउन लगेगा.
यही वजह रही कि लोगों ने 2 दिन पहले ही अपनी खरीदारी कर ली थी. जिला प्रशासन के द्वारा त्योहार के दिन लॉकडाउन लगाने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि इस समय शहर में बढ़ती भीड़ को रोका जाए. ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने लोगों से अपील की है कि रक्षाबंधन त्योहार के दिन सभी लोग अपने घर पर ही रहें. किसी सार्वजनिक स्थान पर जाने से बचें.