ग्वालियर।शहर में चंबल डीआईजी सौरभ सिन्हा की पत्नी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. उनसे डीआईजी की पत्नी से ठगी गई रकम भी बरामद की गई है. पुलिस अब आरोपियों से उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि ''चंबल डीआईजी की पत्नी के साथ धोखाधड़ी के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.''
ऑनलाइन उपलब्ध कराई मेड: उल्लेखनीय है कि चंबल डीआईजी सौरभ सिन्हा की पत्नी मेघा को अपने घर के लिए एक मेड की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट का सहारा लिया. उन्होंने इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्च कर राधा प्लेसमेंट सर्विस नाम की संस्था पर संपर्क कर अपने घर के लिए एक मेड काम करने के लिए अरेंज की. उन्होंने बाकायदा ऑनलाइन गुड़िया नाम की महिला से वीडियो कॉलिंग कर चर्चा भी की थी. बातचीत हो जाने के बाद कमीशन के तौर पर उन्होंने कंपनी को 37 हजार रुपए अदा भी कर दिए.