ग्वालियर।कट्टर हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. यह धमकी भरा पत्र किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाक से भेजा गया है. पत्र में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह को जान मारने और तेजाब फेंकने की धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा पत्र नवंबर 2022 के महीने में आया था. इस मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज हुई है.
तेजाब फेंकने की धमकी :बता दें कि कट्टर हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह शहर के माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं. नवंबर के महीने में उन्हें डाक द्वारा एक लेटर मिला था. जब उन्होंने इस लेटर को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. पत्र में लिखा हुआ था कि मैं तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंकूंगा और तुम्हारे पिता को भी 2 महीने के अंदर मार डालूंगा. उसके बाद जयभान सिंह पवैया के परिजन और उनकी बेटी समीधा सिंह ने थाने में शिकायत की. इस मामले में पुलिस अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.