मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को जान से मारने की धमकी, पुलिस में हड़कंप - पुलिस प्रशासन में हड़कंप

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को जान से मारने और तेजाब फेंकने की धमकी दी गई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने डाक से धमकीभरा पत्र भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि ये लेटर नवंबर माह में मिला था. इसकी एफआईआर अब दर्ज की गई है.

Threat to kill daughter of Powaiya
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को जान से मारने की धमकी

By

Published : Feb 4, 2023, 1:55 PM IST

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को जान से मारने की धमकी

ग्वालियर।कट्टर हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. यह धमकी भरा पत्र किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाक से भेजा गया है. पत्र में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह को जान मारने और तेजाब फेंकने की धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा पत्र नवंबर 2022 के महीने में आया था. इस मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज हुई है.

तेजाब फेंकने की धमकी :बता दें कि कट्टर हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की बेटी समिधा सिंह शहर के माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं. नवंबर के महीने में उन्हें डाक द्वारा एक लेटर मिला था. जब उन्होंने इस लेटर को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. पत्र में लिखा हुआ था कि मैं तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंकूंगा और तुम्हारे पिता को भी 2 महीने के अंदर मार डालूंगा. उसके बाद जयभान सिंह पवैया के परिजन और उनकी बेटी समीधा सिंह ने थाने में शिकायत की. इस मामले में पुलिस अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

MP के अवैध मदरसों का चलेगा 'मामा का बुलडोजर', सर्वे के बाद होगी कार्रवाई- जयभान सिंह पवैया

पुलिस प्रशासन में हड़कंप :इस मामले में डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया है कि नवंबर के महीने में धमकीभरा लेटर मिला था. इस लेटर पर किसी का नाम नहीं लिखा है. उसके बाद जांच शुरू कर दी गई. यह लेटर कहां से आया है, इसका पता लगाया जा रहा है. इस मामले में शुक्रवार को जनकगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आरोपी को पकड़ने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि उसने यह धमकी भरा पत्र क्यों भेजा और इसका क्या उद्देश्य है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी जयभान सिंह पवैया के परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. गौरतलब है कि कट्टर हिंदूवादी और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया लगातार देश विरोधी संगठनों के टारगेट पर रहते हैं. यही कारण है कि उनके साथ लगातार सुरक्षा में जवान तैनात रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details