ग्वालियर।पिछले साल भी हजारों की संख्या में मछलियां मरी थीं. मछलियों के मरने का सिलसिला पिछले कुछ सालों से लगातार जारी है. जानकार बताते हैं कि लक्ष्मण तलैया के पास प्राचीन मंदिर है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और वे तालाब में मछलियों को खाने के लिए भी अधिक सामग्री डालते हैं. कभी-कभी ज्यादा खाना भी मछलियों की मौत का कारण बन जाता है. इसके साथ ही लक्ष्मण तलैया का पानी भी प्रदूषित बताया गया है. ऐसे में इसकी बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड यानी बीओडी कम हो जाती है.
ये कारण हो सकता है मौत का :मछलियों को जितनी ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उतनी उन्हें नहीं मिल पाती. जिसके कारण मछलियां मर जाती हैं. इसके अलावा अधिक ठंड पड़ने के कारण भी मछलियां मर सकती हैं. नगर निगम ने फिलहाल पानी का सैंपल जांच के लिए भिजवाया है और तालाब से मछलियों को निकालने का क्रम जारी है. लक्ष्मण तलैया के आसपास बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और घनी आबादी है. हजारों की संख्या में मछलियों के मरने के कारण बदबू से वहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस समस्या का निदान स्थाई रूप से होना चाहिए.
दिल्ली पुलिस ने पकड़े एटीएम लुटेरे :ग्वालियर के बहोड़ापुर एवं मुरार इलाके में 10 दिन पहले एटीएम काटकर उनसे 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम उड़ाने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस को इस मामले में हरियाणा में सक्रिय मेवात गैंग पर शक था. पुलिस के मुताबिक एटीएम कटर की वारदात में कुल 5 लोग शामिल थे. इन लोगों ने महाराष्ट्र के अकोला, पुणे और दिल्ली में भी इसी तरह से एटीएम काटकर करोड़ों रुपए की रकम का हेरफेर किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ग्वालियर में वारदात के दौरान शामिल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इन्हें पकड़ने के लिए ग्वालियर पुलिस एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए थी. अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी में ही इन बदमाशों से पूछताछ की जाएगी.