मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior लक्ष्मण तलैया में हजारों मछलियां मरीं, दिल्ली पुलिस ने पकड़े ATM लुटेरे - दिल्ली पुलिस ने पकड़े एटीएम लुटेरे

ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की गोद में स्थित प्राचीन लक्ष्मण तलैया में एक बार फिर से हजारों की संख्या में मछलियां मर गईं. मछलियों के मरने का सिलसिला पिछले चार दिन से जारी है. जब पानी में बदबू ज्यादा बढ़ी तब लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम प्रशासन को दी. नगर निगम प्रशासन ने काफी हद तक मरी हुई मछलियों को बाहर निकाल दिया है. लेकिन अभी भी तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां मरी पड़ी हैं.

Gwalior crime news
दिल्ली पुलिस ने पकड़े एटीएम लुटेरे

By

Published : Jan 20, 2023, 4:01 PM IST

ग्वालियर।पिछले साल भी हजारों की संख्या में मछलियां मरी थीं. मछलियों के मरने का सिलसिला पिछले कुछ सालों से लगातार जारी है. जानकार बताते हैं कि लक्ष्मण तलैया के पास प्राचीन मंदिर है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और वे तालाब में मछलियों को खाने के लिए भी अधिक सामग्री डालते हैं. कभी-कभी ज्यादा खाना भी मछलियों की मौत का कारण बन जाता है. इसके साथ ही लक्ष्मण तलैया का पानी भी प्रदूषित बताया गया है. ऐसे में इसकी बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड यानी बीओडी कम हो जाती है.

ये कारण हो सकता है मौत का :मछलियों को जितनी ऑक्सीजन की जरूरत होती है, उतनी उन्हें नहीं मिल पाती. जिसके कारण मछलियां मर जाती हैं. इसके अलावा अधिक ठंड पड़ने के कारण भी मछलियां मर सकती हैं. नगर निगम ने फिलहाल पानी का सैंपल जांच के लिए भिजवाया है और तालाब से मछलियों को निकालने का क्रम जारी है. लक्ष्मण तलैया के आसपास बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और घनी आबादी है. हजारों की संख्या में मछलियों के मरने के कारण बदबू से वहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इस समस्या का निदान स्थाई रूप से होना चाहिए.

Gwalior लक्ष्मण तलैया में हजारों मछलियां मरीं

दिल्ली पुलिस ने पकड़े एटीएम लुटेरे :ग्वालियर के बहोड़ापुर एवं मुरार इलाके में 10 दिन पहले एटीएम काटकर उनसे 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम उड़ाने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस को इस मामले में हरियाणा में सक्रिय मेवात गैंग पर शक था. पुलिस के मुताबिक एटीएम कटर की वारदात में कुल 5 लोग शामिल थे. इन लोगों ने महाराष्ट्र के अकोला, पुणे और दिल्ली में भी इसी तरह से एटीएम काटकर करोड़ों रुपए की रकम का हेरफेर किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ग्वालियर में वारदात के दौरान शामिल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इन्हें पकड़ने के लिए ग्वालियर पुलिस एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डाले हुए थी. अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी में ही इन बदमाशों से पूछताछ की जाएगी.

तीन और बदमाशों की तलाश :ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है कि ग्वालियर की एसबीआई के दोनों एटीएम को काटने के मामले में कुल पांच लोग शामिल थे. पकड़े गए लोगों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और अपने तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. पुलिस अब बाकी तीन लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन बदमाशों को पकड़ा है, उनमें सोहराब खान और समीर खान शामिल हैं. ये लोग तबाडू के सोंक और मोहम्मदपुर के बताए गए हैं. गौरतलब है कि 11 जनवरी की आधी रात को इन बदमाशों ने शब्द प्रताप आश्रम और मुरार के एमएच चौराहे के एसबीआई एटीएम को काटकर 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम उड़ा ली थी. इन बदमाशों ने मुरैना में भी वारदात को अंजाम दिया था, वहां से भी 17 लाख रुपए उड़ाए गए थे.

MP Shivpuri बदमाशों ने गैस कटर से काटा ATM, 8 लाख से ज्यादा रुपये लूटे

बेरहमी से पीटने वाले चार युवक गिरफ्तार :शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोरा ताल के पास 5 जनवरी को दो युवकों की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई करने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले में तीन अन्य लोगों की भी मिलीभगत उजागर हुई है. पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. इन बदमाशों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला पूर्व में ही दर्ज किया जा चुका है. खास बात यह है कि घटना 5 जनवरी की थी लेकिन 3 दिन पहले वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. उसके बाद ही बदमाशों की पहचान शुरू की गई और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया गया. पुलिस ने जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनमें कोमल जाटव, राहुल घई, लल्ला जाटव एवं एक अन्य राहुल सिंह नामक युवक शामिल हैं. इस मामले में बृजेश कुशवाह और उसके साथी की हाथ पैर की हड्डियां टूट गई थीं. ये लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. घटना का वीडियो 16 जनवरी को वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details