Gwalior Theft News: मालिक के घर से चुराए ढाई लाख रुपए और गहने, बिहार से आरोपी गिरफ्तार - ग्वालियर नौकर ने मालिक के घर से की लाखों की चोरी
ग्वालियर में चोर ने अपने मालिक के घर पर डाका डाल दिया. नौकर बिहार का रहने वाला था, जिसने अपने मालिक के घर लाखों की चोरी कर मौके से फरार हो गया. इस घटना में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया.
ग्वालियर नौकर ने मालिक के घर से की लाखों की चोरी
By
Published : May 7, 2023, 10:02 PM IST
ग्वालियर नौकर ने मालिक के घर से की लाखों की चोरी
ग्वालियर/बड़वानी।ग्वालियरपुलिस ने जिस परिवार के सदस्य के लिए ग्वालियर से दिल्ली तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कराया था, उन्हीं के घर में पुराने नौकर ने हाथ की सफाई दिखाते हुए लाखों की चोरी कर ली. बता दें कि थाटीपुर इलाके में रहने वाली ध्वनि अग्रवाल के घर से नौकर ने ही ढाई लाख रुपए और गहने चोरी कर लिए. घटना को अंजाम देकर चोर बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
चोर ने घर में डाला डाका: ध्वनि अग्रवाल नामक फरियादिया सिटी गार्डन न्यू शिवाजी नगर में रहती है. उन्होंने देखा कि पुराना नौकर उपेंद्र अलमारी में रखे ढाई लाख रुपए और सोने का ब्रेसलेट चोरी कर रहा था. इस दौरान उन्होंने जब तक चोर को पकड़ने का प्रयास किया तब तक चोर कूदकर फरार हो गया था. इसके बाद ध्वनि ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिहार के आरोपी उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार: इस तरह से चोरी का सामान कुछ ही घंटों में महिला की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता से रिकवर हो सका. खास बात यह है कि बिहार के इस नौकर को रखने से पहले ध्वनि अग्रवाल ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में दे दी थी. पुलिस थाने में उसका फोटो और अन्य जानकारी जमा था. इसके आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है.
कुख्यात आरोपियों की गिरफ्तारी: बड़वानी में हथियारों के अवैध निर्माण और उनके राष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई से जुड़े अंतर-राज्यीय गिरोह के 5 पेशेवर और कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर हजारों रुपए के इनाम और दर्जनों प्रकरण पंजीबद्ध हैं. कुछ दिनों पहले ही कूटरचित दस्तावेज बनाकर शासन को लाखों रुपए की राजस्व क्षति पहुंचाने वाले संगठित गिरोह को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद बड़वानी पुलिस की माफिया अभियान में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है.