ग्वालियर।शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली यह स्वर्णरेखा नदी सिंधिया रियासत कालीन के दौरान बनाई गई थी, इस नदी को लंदन की टेम्स नदी की तर्ज पर बनाया गया था. इस नदी को बनाने का मुख्य कारण यही था कि लोगों को स्वास्थ्य पानी मिल सके ताकि उनकी प्यास बुझाई जा सके. इसी के चलते नदी को बीचो-बीच से गुजार कर शहर के बाहर आसपास के बांधों से जोड़ा गया, लेकिन सरकार की निष्क्रियता और स्थानीय नेताओं की पैसे की चाह ने इस नदी को पूरी तरह नाले में तब्दील कर दिया है. इस नदी के नाम पर कई प्रयोग कर करोड़ों रुपए निकाल लिए गए,लेकिन नदी की हालत जस की तस रही.
बदबू से परेशना शहरवासी: अब हालात यह है कि नदी में पानी की जगह गंदा नाली का पानी बह रहा है जिससे पूरा शहर बदबू से परेशान है. अब इस नदी का अस्तित्व पूरी तरह खतरे में है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि स्वर्णरेखा नदी पर अब एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है. इस एलिवेटेड रोड को नदी के ऊपर बनाया जा रहा है और यह मध्य प्रदेश की पहली एलिवेटेड रोड है. इसके उद्घाटन में खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे. स्वर्णरेखा नदी पर एलिवेटेड रोड बनेगी तो यह नदी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. जब एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी तो नदी पूरी तरह कंक्रीट और सीमेंट से पट जाएगी. मतलब इस नदी का इतिहास अब सिर्फ किताबों में ही देखने को मिलेगा.
स्वर्ण रेखा नदी में साफ पानी लाने के लिए 150 करोड़ खर्च:यह पहला प्रयोग नहीं है इससे पहले भी इस स्वर्णरेखा नदी पर सरकार की तरफ से कई प्रयोग किए गए, लेकिन इन प्रयोग का कोई नतीजा सामने नहीं आया. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्ण रेखा नदी में साफ पानी लाने के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च किए थे. बताया गया था कि स्वर्णरेखा नदी में नीदरलैंड की तकनीक से बांधों से पानी लाया जाएगा. उसके बाद 150 करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन बांधों से इस नदी में एक बूंद पानी तक नहीं आ पाया और यह योजना पूरी तरह फेल हो गई. साथ ही करोड़ों रुपए का आपस में बंदरबांट कर दिया. उसके बाद फिर शिवराज सरकार ने खुद दोबारा प्रयोग किया, 60 करोड़ रुपए खर्च करके इसे पक्का कराया गया ताकि बरसात का पानी जमा होता रहे. इस स्वर्णरेखा नदी में बारिश का पानी तो जमा नहीं हुआ, लेकिन पूरे शहर का गंदा पानी इस नदी में बह रहा है. अब शिवराज सरकार द्वारा यह तीसरा प्रयोग हो रहा है जब इस स्वर्णरेखा नदी पर एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है.