मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में दबंगों से परेशान मजदूर ने किया सुसाइड, मरने से पहले भांजे को किया फोन - ग्वालियर में मजदूर ने सुसाइड किया

Gwalior Suicide News: ग्वालियर में एक दलित मजदूर ने दबंगों की प्रताड़ना से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले मजदूर ने अपने भांजे से फोन पर बात कई थी और सारी बातों को रिकॉर्ड कराया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gwalior Suicide News
मजदूर ने किया सुसाइड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 5:53 PM IST

मजदूर ने किया सुसाइड

ग्वालियर।क्या किसी मजबूर को इतना प्रताड़ित करना चाहिए कि उसका इस जीवन से मोह ही भंग हो जाए... जी हां ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के धुआं गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें दबंगों की प्रताड़ना से एक दलित मजदूर इतना आहत हुआ कि उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. खास बात यह है कि इस मजदूर मुकेश जाटव ने अपने ग्वालियर में रहने वाले भांजे अजय को मरने से पहले फोन किया. जिसमें उसने बताया कि वह अपने साथी मजदूरों बहादुर मंटोली और बल्ली के साथ मजदूरी करने राई गांव के सरपंच साहब सिंह के यहां गया था. जहां उसकी बेरहमी से मारपीट की गई. इस घटना से वह इतना आहत हुआ है कि अब वह जीना नहीं चाहता.

सुसाइड से पहले रिकार्डिंग की कही बात:अपने भांजे अजय को फोन करते समय उसने यह नहीं बताया कि वह आत्महत्या कर रहा है, लेकिन वह यह कहता रहा कि मेरे फोन को रिकॉर्ड कर लेना और साहब सिंह सोनू और कल्लू के नाम से पुलिस में रिपोर्ट लिखा देना. वह बार-बार यही कहता रहा कि फोन रिकॉर्ड करने के बाद इस रिकॉर्डिंग को पुलिस के हवाले कर देना. फोन पर मुकेश जाटव यह कहते भी सुना जा रहा है कि वह अपने साथी बल्ली बहादुर और मंटोली के साथ मजदूरी करने गया था. वहां से लौटते समय एक होटल पर उसके साथ मारपीट की गई है. वह किसी तरह भाग कर आया है. रास्ते में उसने किसी रिश्तेदार से मिलने का भी अपनी बातचीत में जिक्र किया है.

मजदूर ने सुसाइड किया

यहां पढ़ें...

पुलिस कर रही जांच: घटना की जानकारी मृतक मुकेश के भांजे अजय को सुबह लगी. पहले तो उसे लगा कि उसके मामा मुकेश मजाक में कोई बात कह रहे हैं, लेकिन सुबह मुकेश की मौत की खबर आने के बाद वह गांव पहुंचा और पुलिस को फोन की रिकॉर्डिंग सुनाई. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आगे जैसे भी तथ्य जांच में सामने आएंगे वैसी ही पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details