मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Suicide फौजी ने अपनी ही बंदूक से गोली मारकर कर ली आत्महत्या, एयरपोर्ट के टॉवर पर था तैनात - एयरपोर्ट के टॉवर पर लगी थी ड्यूटी

आत्महत्या की घटनाएं तो अक्सर सुनने को मिलती है. जब यही सुसाइड की खबर किसी फौजी की आती है तो चौकना लाजमी होता है. वह इसलिए कि फौजियों को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत चुस्त और दुरुस्त माना जाता है. सोमवार को फौजी के आत्महत्या की सूचना ग्वालियर की एयर फोर्स कॉलोनी से आई है. यहां वॉच टॉवर में रात्रि की ट्यूटी पर तैनात पंजाब के एक जवान ने अपनी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

gwalior Jawan suicide case
फौजी ने अपनी ही बंदूक से गोली मारकर कर ली आत्महत्या

By

Published : Nov 28, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 2:20 PM IST

ग्वालियर। जिले के महाराजपुरा में स्थित एयर फोर्स कॉलोनी में रहने वाले एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक जवान जसमूंदा सिंह एयर फोर्स में तैनात था. जवान की ड्यूटी एयरपोर्ट के पास टॉवर पर चल रही थी. जवान पंजाब का रहने वाला है. सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फौजी ने अपनी ही बंदूक से गोली मारकर कर ली आत्महत्या

Morena Murder And Suicide Case: पति ने की पत्नी की हत्या फिर फांसी के फंदे से झूला, जांच में जुटी पुलिस

अल सुबह ड्यूटी चेंज के समय हुई जानकारीः महाराष्ट्र सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया है कि एयर फोर्स का जवान जसमुंदा सिंह एयर फोर्स स्टेशन में वॉच टॉवर पर रात्रि ड्यूटी पर था. सुबह 4 बजे जब बदली करने वाला दूसरा जवान विजेंद्र ड्यूटी बदलने पहुंचा तो जवान जसमुंदा सिंह मृत हालत में वॉच टॉवर की सीढ़ियों पर पड़ा मिला. उसकी राइफल छाती पर रखी हुई थी. उसने आनन-फानन में इसकी सूचना एयरपोर्ट फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जवान के शव को सीढ़ियों से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया. मृतक जवान पंजाब का रहने वाला है. सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि केस कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है.

Last Updated : Nov 28, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details