ग्वालियर।जिले मेंपिता की डांट के बाद गुस्से में युवक ने आत्म हत्या कर ली. यह घटना मुरार इलाके के आर्य नगर की बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. युवक के पिता मुकेश गुर्जर किसी सरकारी विभाग से अनुबंधित वाहन को चलाते हैं. रात में वह वाहन को घर ले आते थे. उनका बेटा अजय पिता को बिना बताए बोलेरो चलाने के लिए ले गया, लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. जिससे बोलेरो के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे.
जमकर डांटा था पिता:बताया गया कि, रात के समय अजय ने चुपचाप से गाड़ी खड़ी कर दी थी. सुबह जब पिता ने अपनी बोलेरो की हालत देखी तो उन्होंने अजय से इसके बारे में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि, रात में उससे एक्सीडेंट हो गया था. इस पर पिता ने उसे जमकर डांटा. पिता की डांट से गुस्साए युवक ने आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों को जैसे जानकारी लगी तुरंत अजय को मुरार जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.