मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसी ग्वालियर की बेटी, मां-बाप ने पीएम मोदी से लगाई वतन वापसी की गुहार - कोरोना वायरस न्यूज

यूक्रेन में पढ़ाई करने वाली ग्वालियर की छात्रा उन्नति सिंह परमार इन दिनों यूक्रेन में फंसी हुई है, जिसके मां-बाप ने अपनी बेटी की वतन वापसी के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई है.

gwalior student trapped ukraine
उन्नति की माता-पिता

By

Published : Apr 7, 2020, 1:52 PM IST

ग्वालियर।शहर के न्यू कलेक्ट्रेट इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति ने यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. शहर के राजेश सिंह परमार की बेटी तीन साल पहले उन्नति सिंह एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते यूक्रेन में भी लॉकडाउन किया गया है जिससे वह पिछले कई दिनों से फंसी हैं.

यूक्रेन में फंसी ग्वालियर की बेटी, मां-बाप ने पीएम मोदी से लगाई वतन वापसी की गुहार

छात्रा के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी की तरह ही देश के करीब फंसे 500 से ज्यादा बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं, जो लगातार सरकार से वापस आने की गुहार लगा रहे हैं. यूरोपीय देशों में इन दिनों कोरोना वायरस का संकट छाया हुआ है. जहां कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे वहां रह रहे छात्रों के माता-पिता को अब उनकी चिंता हो रही है. क्योंकि छात्र वहां अपने हॉस्टल के कमरों में लंबे अरसे से कैद हैं. जबकि उनका उनका राशन भी खत्म होने वाला है.

उन्नति के माता पिता ने पीएम मोदी से अपील की है कि उनकी बेटी और बाकी के सभी छात्रों को वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए. जिस तरह से चीन के वुहान और अरब देशों से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से छात्र छात्राओं को स्वदेश लाया गया था. उसी तरह से अन्य छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला जाए. ताकि उनके बच्चे घर लौट सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details