ग्वालियर।मौजूदा दौर में युवा डिप्रेशन से गुजर रहा है. अधिकांश युवा पढ़ाई अथवा प्रेम प्रसंग के कारण अवसाद में घिरते जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार की रात ग्वालियर में एक किशोर द्वारा की गई आत्महत्या है. किशोर ने सुसाइड नोट में जिंदगी की दुश्वारियां और एकतरफा प्रेम में पड़कर जान देने की बात लिखी है. उसे सुसाइड करते कुछ लोगों ने देख लिया था. इसके बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
12 वीं का छात्र था :किशोर को जब तक उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता, उसने दम तोड़ दिया. हालांकि जब सुसाइड की कोशिश की तो उस समय वह काफी देर तक जीवित रहा. उसकी सांसें उखड़ रही थीं. लेकिन जैसे ही करीब घंटेभर बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसने दम तोड़ दिया. मृतक 12वीं का छात्र था, उसकी उम्र महज 17 साल से कुछ ज्यादा थी. वह ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुरा इलाके का रहने वाला था. उसकी जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखा मिला. इसमें लिखा है कि वह न तो खेलकूद में न पढ़ाई लिखाई में अपना बेहतर कर सका है.