ग्वालियर। पड़ाव स्थित महिला थाने में पिछले एक महीने के अंदर सात पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लंबे अरसे तक यहां सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद एसपी अमित सांघी ने वरिष्ठ अधिकारियों को महिला थाना परिसर को सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं.
खास बात यह है कि महिलाओं से जुड़े मामले और नगर पुलिस अधीक्षक बहोड़ापुर का ऑफिस भी इसी परिसर में है बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है, लेकिन महिला थाने को सैनिटाइज कराने में इतना लंबा वक्त लग गया, जिसके कारण वहां काम कर रहे कर्मचारियों में इसे लेकर भारी असंतोष दिखाई दे रहा है.