मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला थाने में कई अफसर हो चुके हैं कोरोना संक्रमति, एसपी ने दिए सैनिटाइजेशन के निर्देश - Women Police Station of Gwalior

ग्वालियर के महिला थाने में लंबे अरसे तक सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद एसपी अमित सांघी ने वरिष्ठ अधिकारियों को महिला थाना परिसर को सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Women Police Station Gwalior
महिला थाना ग्वालियर

By

Published : Sep 7, 2020, 11:24 PM IST

ग्वालियर। पड़ाव स्थित महिला थाने में पिछले एक महीने के अंदर सात पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लंबे अरसे तक यहां सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता ही जा रहा है. जिसके बाद एसपी अमित सांघी ने वरिष्ठ अधिकारियों को महिला थाना परिसर को सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं.

महिला थाने में कई अफसर हो चुके हैं कोरोना संक्रमति

खास बात यह है कि महिलाओं से जुड़े मामले और नगर पुलिस अधीक्षक बहोड़ापुर का ऑफिस भी इसी परिसर में है बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है, लेकिन महिला थाने को सैनिटाइज कराने में इतना लंबा वक्त लग गया, जिसके कारण वहां काम कर रहे कर्मचारियों में इसे लेकर भारी असंतोष दिखाई दे रहा है.

सबसे पहले महिला आरक्षक प्रिया तोमर की करीब एक महीने पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद सहायक उप निरीक्षक महेश मिश्रा, नरेश भदौरिया प्रधान आरक्षक रामजीत राय, प्रधान आरक्षक राजेंद्र राजावत और आरक्षण अरविंद शर्मा एवं सुनील कुशवाह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इतना सब होने के बावजूद भी महिला थाने को बंद नहीं किया गया, जिसके बाद से यहां चुनिंदा कर्मचारियों से काम चलाया जा रहा है, जबकि पिछले 3 दिनों से पूरे ऑफिस को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है, साथ ही कर्मचारियों को पूरी एहतियात के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details