कांग्रेस के विधायक रहे प्रवीण पाठक को जान से मारने की धमकी
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव में ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस के विधायक रहे प्रवीण पाठक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है, प्रवीण पाठक के गनर ने मामले की शिकायत पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल धारकों पर FIR दर्ज कर ली है, नंबर धमकी इंटरनेशनल कॉल कर दी गई है. ऐसे में पुलिस विवेचना में जुटी है.
3 अलग-अलग नंबरों से दी गई धमकी:दरअसल प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार थे, एक दिन पहले जब ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में मतगणना चल रही थी तो वे अपना मोबाइल गनर को देकर गए थे. उस दौरान उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आए, जिसमें प्रवीण पाठक की हत्या करने की बात कही गई.
जांच में जुटी पुलिस:प्रवीण पाठक के गनर ने मामले की जानकारी इंदरगंज थाना पुलिस को दी और पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले तीनों मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नंबर यूरोप के बताए गए हैं, ऐसे में पुलिस अभी जांच पड़ताल कर मोबाइल धारकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि "ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे प्रवीण पाठक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है. प्रवीण पाठक के गनर ने मामले की शिकायत पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाइल धारकों पर FIR दर्ज कर ली है. नंबर धमकी इंटरनेशनल कॉल कर दी गई है, ऐसे में पुलिस विवेचना में जुटी है."