ग्वालियर। पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक महिला तस्कर स्मैक की बड़ी खेप को बेचने की फिराक में खड़ी हुई है. इस सूचना पर पुलिस अफसरों के निर्देशन में मौके पर छापामार कार्रवाई की. पड़ाव रेलवे पुल के नजदीक मंदिर के पास संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया. इस महिला ने अपना नाम समाधिया कॉलोनी की निवासी हिना जाटव बताया है. तलाशी लेने पर उसके पास की एक प्लास्टिक की पॉलीथिन में स्मैक रखी हुई मिली. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है.
मैनपुरी से लाती थी स्मैक :पड़ाव पुलिस ने आरोपी महिला हिना जाटव के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस महिला का एक रिश्तेदार भी स्मैक का बड़ा तस्कर है. उसके खिलाफ भी एनडीपीएस के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया है कि वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से यह स्मैक लाती है और शहर के लोकल तस्करों को यह सप्लाई करती है. पुलिस अब इस महिला के स्थानीय संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. वहीं, ग्वालियर शहर की माधवगंज पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.