ग्वालियर। स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के हर वर्ग के लिए विकास कार्य किये जा रहे है. क्षेत्रीय कला और कलाकारों को बढ़ावा देने और एक बेहतर मंच प्रदान करने के लिए स्मार्ट सिटी के मुख्य उद्देश्यों में एक से है. इसी उदेश्य को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा मोतीमहल स्थित रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर को अब नए सिरे से संवारा जा रहा है. यहां शिल्पकार देश की महान हस्तियों की प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं.
ग्वालियर स्मार्ट सिटी रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर को दे रहा है नया रूप, शिल्पकारों को मिलेगी पहचान
ग्वालियर स्मार्ट सिटी मोतीमहल स्थित रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर को अब नए सिरे से संवारा जा रहा है. यहां शिल्पकार देश की महान हस्तियों की प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं.
लॉकडाउन और अनलॉक के दौर में शिल्पियों ने जो प्रतिमाएं तैयार की थी, उनको प्रदर्शित करने का काम शुरू हो गया है. साथ ही परिसर में नई अत्याधुनिक मशीनों के स्थापन के साथ ही इस पूरे परिसर का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. वहीं क्षेत्रीय आर्ट और क्राफ्ट को अधिक ऊचाईयों पर पहुंचाने और इनके प्रचार-प्रसार के लिए शहर के मोतीमहल परिसर में स्थित रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर को स्मार्ट सिटी द्वारा नए सिरे से संवारने का काम किया जा रहा और सेंटर के लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके है.
अगले 15 दिन में बचे हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे. इस सेंटर के विकसित होने से क्षेत्रीय स्टोन आर्ट व वुडन आर्ट के आर्टिस्टों को नई पहचान मिल सकेगी. सेंटर पर कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित भी कर सकेगे. यहां कला प्रेमियों को आसानी से काम करने और सीखने का भी मौका मिलेगा. सेंटर पर कलाकार पर्यटकों एवं ग्वालिय राइट्स को शिल्प कला के लिए ओपन मंच भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस सेंटर पर विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही कलाकारों और आने वाले पर्यटकों के लिये इमारत को विभिन्न हिस्सों में विभाजित किया गया है. जिसके तहत बुडन वर्कशाप, स्टोर, डिस्प्ले हॉल, ऑफिस, ट्रेनिंग रुम, स्टोर रुम, आवास कक्ष, स्टोन वर्कशॉप ग्राउंड, टेम्पल, सहीत गार्डन का समावेश किया गया है.