मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की पहल, चौराहों को सजाएंगे स्थानीय कलाकार

ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने शहर के प्रमुख चौराहों पर पेंटिंग और विभिन्न प्रकार की कलाएं बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों को मौका देने का फैसला किया है.

Gwalior Smart City Corporation
ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन

By

Published : Aug 18, 2020, 5:21 PM IST

ग्वालियर। शहर से विलुप्त हो चुकी कलाओं को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने और स्थानीय कलाकारों को प्रमोट करने के लिए स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन कोशिशें कर रहा है. इसी कोशिश के तहत अब स्थानीय कलाकार महाराज बाड़े सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर पेंटिंग और विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाकर अपनी कला प्रदर्शित कर सकेंगे.

स्थानीय कलाकारों को प्रदर्शन का मौका
स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन शहर के चौराहों को विकसित करने के साथ ही वहां महान विभूतियों जैसे- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, उनका प्रिय चरखा और दूसरी लोकप्रिय चीजों को तैयार करा रहा है. इस काम के लिए कॉर्पोरेशन स्थानीय कलाकारों को मौका दे रहा है, जो इन्हें सुसज्जित करेंगे. इस तरह ग्वालियर के प्रसिद्ध मिट्टी के शिल्पकारों को उनकी कला प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा. स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन का मानना है कि इस तरह से विभिन्न कलाकार अपनी कला को एक मंच पर प्रदर्शित कर सकेंगे और उसकी मार्केटिंग भी कर सकेंगे. वहीं इस काम में कॉर्पोरेशन उनकी हर संभव मदद करेगा.

ये भी पढे़ं-ट्रक ने SDM के वाहन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं SDM, ड्राइवर गंभीर


हालांकि, इस बात की खबर अब तक स्थानीय शिल्पकारों को नहीं है. लेकिन वे इस बात से खुश हैं कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन उन्हें अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए मौका देना वाला है. कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि ग्वालियर में मिट्टी की कला और पाटरीज के कई कलाकार मौजूद हैं. इसके अलावा दिवाली के समय पर बनाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के खिलौने और घरेलू उत्पादों को भी कई तरह के मंच प्रदान किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details