मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने बनाया कोरोना मरीजों की मदद के लिए ऐप

ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कंट्रोल कमान्ड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक नया मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. जिससे अब मरीज अपनी समस्याओं को लेकर चिकित्सकों से परामर्श कर सकते हैं. इस ऐप से होम आइसोलेशन में आने वाली किसी भी तरह की समस्या और इलाज की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

Smart city corporation
स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन

By

Published : Apr 18, 2021, 5:18 PM IST

ग्वालियर।शहर केस्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कंट्रोल कमान्ड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक नया मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. जिससे अब मरीज अपनी समस्याओं को लेकर चिकित्सकों से परामर्श कर सकते हैं. इस ऐम से होम आइसोलेशन में आने वाली किसी भी तरह की समस्या और इलाज की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन
  • मोबाइल ऐप से फायदे

दरअसल, कोविड-19 की रोजाना जारी होने वाली जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को उनके मोबाइल नंबर से इस ऐप से जोड़ा जाएगा. कंट्रोल कमान्ड सेंटर से मरीजों को ऐप से जुड़ने के लिए लिंक भेजा जाएगा, जिसमें वह अपने इलाज और दूसरी समस्याओं को ऐप डाउनलोड करने के बाद दूर कर सकते हैं. वहीं, कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठे लोग होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को लोकेट भी कर सकते हैं. साथ ही पता लगा सकते हैं कि वह घर में है या बाहर आ जा रहे हैं. इस ऐप का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. कंट्रोल कमांड सेंटर द्वारा रविवार या सोमवार को ऐप शुरू कर दिया जाएगा.

MP में लगातार दूसरे दिन 11 हजार से ज्यादा मामले, 66 की मौत

  • भविष्य के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा ऐप

यह ऐप उन मरीजों के लिए फायदेमंद होगा जो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रहेंगे. उन्हें अपना तापमान कब नापना है, कौन सी दवाई लेनी है, इसके लिए वह अपने डॉक्टर से ऐप के माध्यम से बात कर सकते हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन वाले मरीजों को इस ऐप से भविष्य में काफी लाभ होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details