ग्वालियर।शहर केस्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के कंट्रोल कमान्ड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक नया मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. जिससे अब मरीज अपनी समस्याओं को लेकर चिकित्सकों से परामर्श कर सकते हैं. इस ऐम से होम आइसोलेशन में आने वाली किसी भी तरह की समस्या और इलाज की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
- मोबाइल ऐप से फायदे
दरअसल, कोविड-19 की रोजाना जारी होने वाली जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को उनके मोबाइल नंबर से इस ऐप से जोड़ा जाएगा. कंट्रोल कमान्ड सेंटर से मरीजों को ऐप से जुड़ने के लिए लिंक भेजा जाएगा, जिसमें वह अपने इलाज और दूसरी समस्याओं को ऐप डाउनलोड करने के बाद दूर कर सकते हैं. वहीं, कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठे लोग होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को लोकेट भी कर सकते हैं. साथ ही पता लगा सकते हैं कि वह घर में है या बाहर आ जा रहे हैं. इस ऐप का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. कंट्रोल कमांड सेंटर द्वारा रविवार या सोमवार को ऐप शुरू कर दिया जाएगा.