ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लगे कर्फ्यू का आज दूसरा दिन है. इस दौरान शहर के लोग प्रशासन द्वारा तय किए गए कोरोना नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं. जिले के बाजारों में सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, सब्जियों की दुकानों को छूट दी गई है. वहीं, शहर में कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लेने के लिए ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी शुक्रवार सुबह सड़कों पर उतरे थे.
कोरोना कर्फ्यू का दूसरा दिन - पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई
ग्वालियर शहर में कर्फ्यू के दूसरे दिन लोग जरूरी काम के लिए ही घर से निकल रहे हैं. साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए लगाए गए कर्फ्यू को लेकर लोगों का भी काफी समर्थन देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद शहर के प्रत्येक हिस्से में पुलिस का कड़ा पहरा है, जो लोग घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
काेराेना की रफ्तार राेकने के लिए क्या हैं राज्याें के प्लान, जानें
- शुक्रवार से दूध की दुकानें शाम को भी खुलेंगी
शहर में लगे कर्फ्यू से लोगों का कामकाज प्रभावित होने लगा हैं. शहर के दूध डेयरी व्यवसाय संघ के सदस्य और कुछ अन्य लोग शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे और उन्होंने कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों को छूट देने की बात की. व्यापारियों की इस मांग को अपर जिला कलेक्टर ने मानते हुए संशोधित आदेश जारी किया है, जिसके तहत दूध की बिक्री डेयरियों से अब सुबह 6 से 10 बजे के बीच और शाम 5 से 7 बजे तक की जा सकेगी.
- जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज
जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, लिहाजा रोजाना कोरोना के 700-800 मामले सामने आने लगे हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है, ऐसे में प्रशासन अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने को तैयार नहीं है. जिस कारण कोरोना संबंधी नियमों में अब और सख्ती लाई जा रही है.