ग्वालियर।83वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता 25 मार्च से ग्वालियर में शुरू हो रही है. जिसमें देशभर की नामी हॉकी टीमें भाग लेंगी. विजेता टीम को 5 लाख रुपये की राशि और गोल्ड कप से नवाजा जाएगा. वहीं उप विजेता टीम को 3 लाख रुपये नगद राशि और शील्ड दी जाएगी. आयोजन की जानकारी देते नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने कहा कि प्रतियोगिता कंपू स्थित हॉकी खेल परिसर में फ्लड लाइट में होगी.
ये हॉकी स्पर्धा ए श्रेणी में :नगर निगम द्वारा आयोजित की जाने वाली यह हॉकी स्पर्धा राष्ट्र की ए श्रेणी की प्रतियोगिता में सम्मिलित है. इसके अतिरिक्त देश में जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट दिल्ली, केडी सिंह बाबू हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, ओबेदुल्लाह हॉकी कप भोपाल, आगा खान हॉकी टूर्नामेंट मुंबई एवं गुरुनानक देव जी हॉकी टूर्नामेंट पंजाब भारत के ए श्रेणी टूर्नामेंटों में यह शुमार है. नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि इस वर्ष पुरस्कार राशि को बढ़ाया गया है. वहीं दोनों ही विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कृत भी किया जाएगा.