गौशाला में 31 करोड़ की लागत से स्थापित होगा बायो CNG प्लांट, 'वेस्ट टू वेल्थ' का होगा बेहतर समागम - गौशाला में स्थापित बायो सीएनजी प्लांट
ग्वालियर के लाल टिपारा गौशाला में 31 करोड़ की लागत से बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसको लेकर सिंधिया ने कहा कि "गौ संवर्धन के लिए केंद्र सरकार ने बजट में 10 हजार करोड़ आवंटित किए हैं."
ग्वालियर गौशाल बायो सीएनजी प्लांट
By
Published : May 11, 2023, 10:38 PM IST
गौशाला में 31 करोड़ की लागत से स्थापित होगा बायो सीएनजी प्लांट
ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को मुरार स्थित लाल टिपारा गौशाला के कायाकल्प और 'वेस्ट टू वेल्थ' योजना के तहत यहां बायो सीएनजी प्लांट का भूमि पूजन किया. इसके अलावा गौशाला में टीन शेड सीसी फर्श निर्माण एवं नवीन गौशाला के लिए सांसद निधि से 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. इंडियन ऑयल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लाल टिपारा गौशाला में आधुनिक बायो सीएनजी प्लांट 31 करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा.
गौ संवर्धन के लिए बजट आवंटित:बायो सीएनजी प्लांट से न सिर्फ ग्वालियर के नगर निगम संबद्ध वाहन चलेंगे, बल्कि गौशाला को हर साल 7 करोड़ की अतिरिक्त आय भी होगी. सिंधिया ने कहा कि "प्रधानमंत्री की सोच है की प्राचीनता और आधुनिकता का समन्वय कर विकसित भारत की नई तस्वीर को दुनिया के सामने पेश करें. उन्होंने कहा कि "गौ संवर्धन के लिए केंद्र सरकार ने बजट में 10 हजार करोड़ आवंटित किए हैं."
गोवंश के लिए पंखे कूलर की व्यवस्था:गौरतलब है कि ग्वालियर की लाल टिपारा स्थित गौशाला मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की ऐसी पहली गौशाला होगी जहां बायो सीएनजी प्लांट स्थापित हो रहा है. यह प्लांट सीएनजी से चलने वाले वाहनों को बायोफ्यूल उपलब्ध कराएगा. इससे प्रदूषण मुक्त ग्वालियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रुपए सांसद निधि से दिए जा रहे हैं, जहां एक आधुनिक गौशाला बनाई जाएगी. इसमें गोवंश के लिए पंखे कूलर एवं पानी की समुचित व्यवस्था होगी.