ग्वालियर।ग्वालियर की पड़ाव पुलिस ने एक शार्ट एनकाउंटर में बहुचर्चित सरपंच विक्रम सिंह रावत हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र सिंह रावत को गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार रात को भर्ती कराया गया है. आरोपी पुष्पेंद्र रावत पर एसपी ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था. पुष्पेंद्र रावत ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली:पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन के नेतृत्व में पनिहार के पास जंगल में हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र रावत के होने की सूचना मिली थी. पुलिस के पास सूचना यह भी थी कि पुष्पेंद्र फरियादी पक्ष के कुछ और लोगों को अपना शिकार बना सकता है. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुष्पेंद्र रावत को पैर में पुलिस की गोली लगी. उसे घायल हालत में पुलिस ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.