मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरियर कंपनी के दफ्तर में घुसे नकाबपोश, कर्मचारी को पीटा, देखें - लूट का LIVE वीडियो - ग्वालियर में लूट

robbery courier company Gwalior: ग्वालियर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने शुक्रवार तड़के शैडोफैक्स कोरियर कंपनी के दफ्तर में धावा बोला. हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारी से 90 हजार रुपए की नगदी और उसका मोबाइल लूट लिया.

Gwalior robbery news
ग्वालियर में कोरियर कंपनी के दफ्तर में घुसे नकाबपोश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 4:24 PM IST

ग्वालियर में कोरियर कंपनी के दफ्तर में घुसे नकाबपोश

ग्वालियर।शैडोफैक्स कोरियर कंपनी में घुसकर बदमाशों ने दहशत फैलाई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. तीन बदमाश मुंह पर मफलर बांधकर वारदात को अंजाम देते नजर आए हैं. यह घटना शुक्रवार तड़के 3:30 बजे की है. कंपनी के दफ्तर में एक कर्मचारी कॉरियर के बैग्स को भेजने के लिए उनकी स्क्रुटनिंग कर रहा था. इसी दौरान 3 बदमाश मुंह पर मफलर और नकाब पहनकर वहां आ धमके. उन्होंने आते ही दफ्तर में मौजूद कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी .

पुलिस ने घटनास्थल की जांच की :बदमाशों ने उससे दराज की चाबी ली और उसमें रखे 90 हजार रुपए लट लिए. इसके बाद बदमाशों में कंपनी के कर्मचारी का मोबाइल भी छीन लिया. बाद में बदमाश रात के अंधेरे में गायब हो गए. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे और आसपास के कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. क्षेत्र के आसपास के लुटेरों के बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ALSO READ:

बदमाशों की तलाश जारी :दरअसल, बहोडापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर पऊआ वाली माता रोड पर शैडोफैक्स कंपनी का दफ्तर है. यहीं लूट की सनसनीखेज वारदात अंजाम दी गई है. बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details