ग्वालियर।शैडोफैक्स कोरियर कंपनी में घुसकर बदमाशों ने दहशत फैलाई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. तीन बदमाश मुंह पर मफलर बांधकर वारदात को अंजाम देते नजर आए हैं. यह घटना शुक्रवार तड़के 3:30 बजे की है. कंपनी के दफ्तर में एक कर्मचारी कॉरियर के बैग्स को भेजने के लिए उनकी स्क्रुटनिंग कर रहा था. इसी दौरान 3 बदमाश मुंह पर मफलर और नकाब पहनकर वहां आ धमके. उन्होंने आते ही दफ्तर में मौजूद कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी .
पुलिस ने घटनास्थल की जांच की :बदमाशों ने उससे दराज की चाबी ली और उसमें रखे 90 हजार रुपए लट लिए. इसके बाद बदमाशों में कंपनी के कर्मचारी का मोबाइल भी छीन लिया. बाद में बदमाश रात के अंधेरे में गायब हो गए. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे और आसपास के कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है. क्षेत्र के आसपास के लुटेरों के बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है. एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.