मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Road Accident: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे दो युवक हादसे का शिकार, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला - truck crushed bike rider in gwalior

ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद मुरैना जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

road accident in gwalior
ग्वालियर थाना पुरानी छावनी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 6:52 PM IST

ग्वालियर में सड़क हादसा

ग्वालियर।शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक हृदय विदारक हादसे में दो रिश्तेदार युवकों की मौत हो गई. एक बेकाबू और तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ग्वालियर से मुरैना जा रहे इन बाइक सवार युवकों को तेजी और लापरवाही से अपना वाहन चलाकर कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जबकि ट्रक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जब्त कर लिया है.

जानिए कैसे हुआ हादसा:दोनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं. बड़े भाई के साले की मौत के बाद केदार और सतीश राठौर चंदनपुरा इलाके में दाहसंस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. अंतिम संस्कार के बाद वापस मुरैना के अंबाह लौटते समय वो हादसे का शिकार हो गए. सतीश और केदार राठौर नामक यह युवक बाइक पर सवार थे, जबकि ट्रक ने पीछे से आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे केदार सिंह और सतीश राठौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना में दोनों युवकों के बुरी तरह कुचल गए थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बमुश्किल मौके से उठाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. इस बीच ट्रक का चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

read More: सीधी सड़क हादसे से जुड़ी कुछ अन्य खबरें

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज:वहीं, इस मामले में पुरानी छावनी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना कार्य करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. खास बात यह है कि युवकों के घर वालों से पहले उनके रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए थे. उधर दोनों युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही उनके घर मुरैना के अंबाह में कोहराम शुरू हो गया. घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के स्मार्ट सिटी गेट के निर्माण अधीन कंस्ट्रक्शन के पास की बताई गई है. यह इलाका पुलिस थाने से चंद कदमों के फासले पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details