ग्वालियर।शहर की हजीरा पुलिस ने मामूली विवाद में एक फैमिली रेस्टोरेंट में फायरिंग एवं तोड़फोड़ करने वाले चार बदमाशों का जुलूस निकाला. इस मामले में चार आरोपी फिलहाल फरार हैं. हजीरा पुलिस इन बदमाशों को लेकर देर शाम यादव धर्म कांटा के पास पहुंची थी, जहां से उन्हें घटनास्थल यानी यूनिक रेस्टोरेंट्स लाया गया. पुलिस का कहना है कि "आरोपियों से वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने हैं और घटना का रीक्रिएशन भी करना है. इसलिए उन्हें पैदल ही थाने से लाया और ले जाया गया. जो बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है."
Gwalior Restaurant Todfod Case: रेस्टोरेंट में फायरिंग और तोड़फोड़ मामले गिरफ्तार चार बदमाशों का निकला जुलूस - ग्वालियर क्राइम न्यूज
ग्वालियर में रेस्टोरेंट में फायरिंग और तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार चार बदमाशों का जुलूस निकाला गया है.
ये भी पढ़ें :-
- Gwalior Crime News: धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, परिवार के 4 सदस्यों पर मामला दर्ज
- Gwalior Brutality Case:अपहरण कर तलवे चटवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मामला पुरानी रंजिश का
रेस्टोरेंट में क्या हुआ था:इन बदमाशों ने बिरला नगर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हाल ही में खोले गए यूनिक कैफे एंड फैमिली रेस्टोरेंट में मामूली विवाद के चलते तोड़फोड़ कर दी थी. संचालक शिवम शिवहरे पर फायरिंग की थी. इस घटना में रेस्टोरेंट संचालक बच गया था. दरअसल यह बदमाश दोपहर में एक लड़की के साथ आए थे और रेस्टोरेंट में तेज आवाज और गाली गलौच में बात कर रहे थे. होटल संचालक शिवम शिवहरे ने जब उन्हें रोका तो वे देर रात उसके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर तोड़फोड़ कर दी और फायरिंग भी की. यह घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हजीरा थाने से यादव धर्म कांटा चौराहे पर लाया गया. वहां से उन्हें पैदल ही रेस्टोरेंट्स तक ले जाया गया.