ग्वालियर। शहरवासियों को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि दिल्ली से ग्वालियर के बीच यह ट्रेन चलाई जाए. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि सबसे तेज स्पीड से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी तक संचालित हो ही रही हैं. इससे साफ है कि तेज स्पीड वाली ट्रेनों के लिए यह रूट सुरक्षित है. ऐसे में इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने में कोई दुविधा नहीं होगी.
Gwalior News: ग्वालियरवासियों को सिंधिया से वंदे भारत की आस बढ़ी, शहर के विकास के लिए बताया जरूरी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिल्ली से ग्वालियर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग से शहरवासी खासे खुश हैं. उनका मानना है कि इस ट्रेन के चलने से ग्वालियर के विकास को नए पंख लग जाएंगे.
पिता माधवराव ने दिलाई थी शताब्दी एक्सप्रेस : अगर ज्योतिरादित्य की मांग पूरी हो जाती है तो यह उनका अपने पिता की तर्ज पर उठाया गया सफल कदम साबित होगा. उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जब रेल मंत्री थे तो ग्वालियर के लिए सबसे तेज गति से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कराई थी. अभी हाल में ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूसरी सबसे तेज गति से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस का संचालन भी ग्वालियर रूट पर शुरू कराया है. गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी तक संचालित होती है.
Gwalior Scindia: 6 माह में बदल जाएगी शहर की तस्वीर, ज्योतिरादित्य ने बताए विकास योजनाओं के प्लॉन
व्यापारियों के लिए बढ़ेगी सुविधा :ग्वालियरवासियों का कहना है कि अगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो जाती है तो शहर के विकास की स्पीड भी बढ़ जाएगी. ग्वालियर और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से व्यापारियों को सहूलियत हो जाएगी. वे कम समय में दिल्ली आ-जा सकेंगे. आम जनता को भी कम समय में मंजिल तक पहुंचने की सुविधा हासिल होगी. ग्वालियर के ही रहने वाले शरद ने कहा, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के लिए विकास कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे लगातार दौरे कर अफसरों को सीधे निर्देश देकर काम रहे हैं. यहां आवागमन बढ़ाने इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. ऐसे में अगर वंदे भारत ट्रेन मिलती है तो ग्वालियर ही नहीं, आसपास के शहरों के लिए भी बड़ी सौगात होगी.'