मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर अंचल में इस बीमारी से मचा हड़कंप, बुखार के साथ ये लक्षण दिखाई दें, तो तत्काल डॉक्टर से मिलें - Gwalior region disease created panic

मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल में मीजल्स नामक बीमारी ने दस्तक दे दी है, जिससे लोग काफी भयभीत हैं. यहां बुखार के साथ मीजल्स से केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर किसी बुजुर्ग या बच्चे में बुखार के साथ इस बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो तत्काल डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लें.

MP Health department alert
ग्वालियर अंचल में मीजल्स की बीमारी

By

Published : Mar 29, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 9:21 PM IST

ग्वालियर अंचल में मीजल्स की बीमारी

ग्वालियर।गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की एक रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. ग्वालियर अंचल में मीजल्स की दस्तक के बाद 12 दिन में दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिले हैं. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब 6 मार्च से 17 मार्च तक के 23 सैंपल ग्वालियर से जांच के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भेजे गए. 23 सैंपल में से 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मीजल्स के मरीज शहर के शंकरपुर, पिंटो पार्क और बहोड़ापुर क्षेत्र में मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट:रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन क्षेत्रों में सर्वे कराया. सर्वे के दौरान यहां 95 बच्चे ऐसे भी मिले जिन्हें मीजल्स से बचाव के टीके ही नहीं लगे थे. तत्काल टीकाकरण टीम ने इन बच्चों को मीजल्स से बचाव के टीके लगाए. इसके अलावा भिंड में 12 और दतिया में 2 मीजल्स के मरीज मिले हैं. अब स्वास्थ्य विभाग मीजल्स के मामले पर नजर बनाये हुए है. शासकीय डॉक्टरों के अलावा निजी डॉक्टरों को भी एडवाइजरी जारी की गई है कि पोलियो, खसरा, गलघोटू, खांसी, नवजात में टिटनेस, शरीर में दानेदार बुखार का कोई भी लक्षण वाला मरीज मिलने पर तत्काल जानकारी CMHO कार्यालय को देनी होगी.

स्वास्थ्य विभाग से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

बीमारी के लक्षण:जिले के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि असल में यह मीजल्स के लक्षण उन लोगों में दिखाई दे रहे हैं जिन्हें एक सप्ताह से बुखार आ रहा है. खासकर यह लक्षण बच्चे और बुजुर्गों में दिखाई दे रहे हैं. मरीज को बुखार के साथ शरीर और चेहरे पर छोटे छोटे दाने निकल आते हैं. ये तेजी से पूरे शरीर में फैल जाते हैं. अगर इस बीमारी के संपर्क में कोई दूसरा व्यक्ति आता है तो उसे भी यह लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इसलिए अगर किसी भी व्यक्ति को ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल अस्पताल में जाकर डॉक्टर से संपर्क करे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details