मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Liquor Found जमीन में दफन थी कच्ची शराब, जेसीबी से निकाले ड्रम, बच्चों को छोड़कर महिला-पुरुष फरार - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज

ग्वालियर मोहना विकासखंड में राजस्व पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को कंजरे के डेरे पर जमीन में कच्ची शराब के ड्रम धंसे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जेसीबी की मदद से जमीन में धंसे शराब के ड्रमों को निकालकर नष्ट किया गया, हालांकि सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

raw liquor found in drums in gwalior
ग्वालियर में जमीन में कच्ची शराब मिली

By

Published : Jan 20, 2023, 12:13 PM IST

ग्वालियर।जिले के मोहना विकासखंड के जंगल में कंजरों के डेरे पर प्रशासन द्वारा संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई. मौके पर जमीन के भीतर गड़े देसी मदिरा के कई ड्रम बरामद हुए हैं. वही दो अलग-अलग ठिकानों पर बड़ी-बड़ी भट्टियां भी मिली है, जहां गुड़ लाहन पकाया जाता था, मौके से पुलिस को करीब 40 लाख रुपए कीमत का माल मशरूका मिला है, जिसे आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया है, वही कुछ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.

जेसीबी की मदद से निकाले शराब के ड्रम: खास बात यह है कि कंजरो के डेरे पर जमीन में धंसे शराब के ड्रमों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेना पड़ी, वही मौके पर एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आया है, महिला और पुरुष अपने छोटे बच्चों को छोड़कर फरार हो गए थे. आबकारी पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं. इस कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओपी और आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल थे.

सैंपल लेकर गुड़ लाहन किया नष्ट: जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद राजस्व पुलिस और आबकारी अफसरों के निर्देशन में मोहना के कंजर डेरो पर दबिश दी गई थी. दबिश के दौरान तलाशी लेने पर क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर बनी टंकियों से लगभग 45300 किलो गुड़ लाहन बरामद हुआ है. जिसके सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया. वहीं 9800 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और लकड़ी मदिरा बनाने का सामान, 6 बड़ी भट्टियां भी जब्त की गईं हैं.

नीमच में भारी मात्रा में बनाई जा रही है कच्ची शराब, बच्चों को सप्लायर बना रहे असामाजिक तत्व

40 लाख का माल जब्त: इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत धारा 341, a, f और 34, 2, 49 (क) के अंतर्गत दो अलग अलग साइट्स पर दो प्रकरण पंजीबद्व किये गये हैं. कार्रवाई में जब्त माल का अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रुपये बताया गया है. आबकारी पुलिस का कहना है कि ''इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन जानकारी लेने के बाद देसी और कच्ची मदिरा बनाने वालों को खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी जाएगी''. बता दें कि ग्वालियर चंबल में कच्ची शराब के सेवन से कई बार हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके गांव देहात में कुछ लोग अभी भी कच्ची शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस तरह के मामले में सरकार के भी सख्त आदेश हैं, उसी के अनुरूप यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details