मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior: दुष्कर्म पीड़िता ने लगाया व्यवसायी पर धमकाने का आरोप, केस वापस लेने के लिए 20 लाख का ऑफर - केस वापस लेने के लिए 20 लाख का ऑफर

ग्वालियर के जाने-माने होटल व्यवसायी देवराज गर्ग और संजय गर्ग सहित उनके परिवार पर एक दुष्कर्म पीड़िता युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि उसे ब्लैकमेलिंग के साथ ही धमकाने और केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

girl accuses hotelier of threatening
दुष्कर्म पीड़िता युवती ने लगाया होटल व्यवसायी पर धमकाने का आरोप

By

Published : May 8, 2023, 9:53 AM IST

दुष्कर्म पीड़िता युवती ने लगाया होटल व्यवसायी पर धमकाने का आरोप

ग्वालियर।पीड़ित युवती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपियों के साथ कई पुलिस अधिकारी और वकील भी मिले हुए हैं, जो लगातार उस पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर उसे धमकियां मिल रही हैं. होटल व्यवसायी इतना प्रभावशाली है कि उसने पुलिस को उसके गांव उत्तर प्रदेश के महोबा जिले तक भेज दिया और माता-पिता को भी धमकाने की कोशिश की. पीड़िता का कहना है कि उसके परिजन दहशत में हैं.

युवती ने ये आरोप लगाए :बता दें कि पीड़ित युवती ने होटल व्यवसायी के पुत्र मोहित गर्ग के खिलाफ 24 जनवरी को पड़ाव थाने में शिकायत की थी. आरोप है कि उस समय वहां एडिशनल एसपी मोतिउर रहमान एवं सीएसपी विजय भदोरिया बैठे थे, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज न कर उन्होंने सादा कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए. आवेदन पत्र की पावती तक युवती को नहीं दी गई. इसके बाद युवती पर तरह-तरह के प्रलोभन और दबाव बनाने का सिलसिला शुरू हो गया. उसे 20 लाख रुपए का ऑफर भी दिया गया. लेकिन जब युवती नहीं मानी तो पड़ाव थाने में ही 31 जनवरी को युवती के खिलाफ होटल व्यवसायी को ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

युवती को मिली जमानत :हाल ही में इस युवती को अग्रिम जमानत कोर्ट से मिली है. जबकि युवती की शिकायत पर आईजी के हस्तक्षेप के बाद पड़ाव थाना पुलिस होटल व्यवसायी के पुत्र मोहित गर्ग पर मुकदमा दर्ज करने के लिए किसी तरह राजी हो सकी थी. युवती ने होटल व्यवसाई और उसके स्टाफ के अलावा कुछ अन्य लोगों पर भी अपने ऊपर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि युवती और होटल व्यवसायी के पुत्र मोहित गर्ग की सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से पहचान हुई थी. यह दोस्ती प्यार में बदल गई और व्यवसायी ने उसे शादी करने का भी झांसा दिया था. शेल्टर होटल में ही उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details