ग्वालियर।पीड़ित युवती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपियों के साथ कई पुलिस अधिकारी और वकील भी मिले हुए हैं, जो लगातार उस पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर उसे धमकियां मिल रही हैं. होटल व्यवसायी इतना प्रभावशाली है कि उसने पुलिस को उसके गांव उत्तर प्रदेश के महोबा जिले तक भेज दिया और माता-पिता को भी धमकाने की कोशिश की. पीड़िता का कहना है कि उसके परिजन दहशत में हैं.
युवती ने ये आरोप लगाए :बता दें कि पीड़ित युवती ने होटल व्यवसायी के पुत्र मोहित गर्ग के खिलाफ 24 जनवरी को पड़ाव थाने में शिकायत की थी. आरोप है कि उस समय वहां एडिशनल एसपी मोतिउर रहमान एवं सीएसपी विजय भदोरिया बैठे थे, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज न कर उन्होंने सादा कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए. आवेदन पत्र की पावती तक युवती को नहीं दी गई. इसके बाद युवती पर तरह-तरह के प्रलोभन और दबाव बनाने का सिलसिला शुरू हो गया. उसे 20 लाख रुपए का ऑफर भी दिया गया. लेकिन जब युवती नहीं मानी तो पड़ाव थाने में ही 31 जनवरी को युवती के खिलाफ होटल व्यवसायी को ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.