ग्वालियर।मध्य प्रदेश में महिला अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. रेप, छेड़छाड़, मारपीट और दहेज प्रताड़ना जैसी वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं. ताजा मामलाजिले के डबरा देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला के अश्लील फोटो खींचकर पड़ोसी गांव का युवक लगातार उसे पांच साल से ब्लैकमेल कर उसका दैहिक शोषण कर रहा था. परेशान होकर महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. Rape of woman in Gwalior
रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो: एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने यहां बताया कि ''डबरा देहात थाने में 29 साल की पीड़ित महिला पहुंची. यहां उसने पड़ोसी गांव बरेठा के रहने वाले युवक के खिलाफ अश्लील फोटो के जरिए लगातार पांच साल तक ब्लैकमेल करने और उसके साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया है.'' पता चला है कि अक्टूबर 2018 में इस महिला की आरोपी युवक से पहचान हुई थी. महिला और आरोपी का गांव पास पास में है.