ग्वालियर।तिघरा पुलिस ने अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी फूफा के खिलाफ बलात्कार और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना महेंद्रपुर गांव की बताई गई है. पता चला है कि 14 साल की नाबालिग लड़की अपने घर में अकेली थी. उसी समय मुरैना के तुस्सीपुरा इलाके में रहने वाला उसका फूफा घर आया और उसने लड़की के अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लड़की ने जब अपने परिवार के लोगों से इस घटना के बारे में शिकायत करने की बात कही तो फूफा ने उसे धमका दिया.
डरी सहमी नाबालिग ने परिजनों को नहीं दी जानकारी: गौरतलब है कि यह घटना 8 सितंबर रात की है. लेकिन लड़की एक-दो दिन तक इस शर्मनाक घटना को किसी को बताने से हिचक रही थी. बाद में उसने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया. लड़की के पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है. लड़की की विधवा मां ने अपने ननदोई की हरकत के बारे में सुना तो वह भौंचक्की रह गई.