मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Rape Case: नाबालिग भतीजी को अकेला देखकर बिगड़ी फूफा की नीयत, फिर किया ये गंदा काम, ऐसे हुआ घटना का खुलासा - ग्वालियर में 14 साल की बच्ची से रेप

ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. फूफा ने अपनी नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाया. साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे जानसे मारने की धमकी दी.

Uncle raped a minor in Gwalior
ग्वालियर में फूफा ने किया नाबालिग से रेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 5:20 PM IST

ग्वालियर में फूफा ने किया नाबालिग से रेप

ग्वालियर।तिघरा पुलिस ने अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी फूफा के खिलाफ बलात्कार और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह घटना महेंद्रपुर गांव की बताई गई है. पता चला है कि 14 साल की नाबालिग लड़की अपने घर में अकेली थी. उसी समय मुरैना के तुस्सीपुरा इलाके में रहने वाला उसका फूफा घर आया और उसने लड़की के अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लड़की ने जब अपने परिवार के लोगों से इस घटना के बारे में शिकायत करने की बात कही तो फूफा ने उसे धमका दिया.

डरी सहमी नाबालिग ने परिजनों को नहीं दी जानकारी: गौरतलब है कि यह घटना 8 सितंबर रात की है. लेकिन लड़की एक-दो दिन तक इस शर्मनाक घटना को किसी को बताने से हिचक रही थी. बाद में उसने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया. लड़की के पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है. लड़की की विधवा मां ने अपने ननदोई की हरकत के बारे में सुना तो वह भौंचक्की रह गई.

Also Read:

पुलिस ने किया आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: उसने घटना की गंभीरता देखते हुए तुरंत ही तिघरा पुलिस में अपनी लड़की के साथ आवेदन दिया. पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में कलयुगी फूफा के खिलाफ बलात्कार धमकाने और पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी मुरैना के तुस्सीपुरा इलाके का रहने वाला बताया गया है. उसकी तलाश में पुलिस पार्टी को भी मुरैना रवाना किया गया है. ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी फूफा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरु कर दी है.''

Last Updated : Sep 14, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details