ग्वालियर: शहर की मुरार पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने के बाद जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजे जाने की तैयारी चल रही है. त्यागी नगर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ पिछले लगभग डेढ़ साल से दो पड़ोसी लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया जा रहा है.
लड़कों को भेजा जाएगा बाल संप्रेक्षण गृह: ग्वालियर के सीएसपी विजय भदोरिया ने कहा कि "इस मामले में बाल कल्याण समिति के निर्देश के बाद बच्चों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाएगा. फरियादी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह त्यागी नगर में रहती है. उसके दो पड़ोसी लड़कों द्वारा उसकी नाबालिग लड़की के साथ 20 दिसंबर 2021 से अब तक कई बार दुष्कर्म किया गया है. पिछले दिनों लड़की के साथ दोनों नाबालिग लड़कों को उसकी मां ने देख लिया था. ग्वालियर पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि यह घटनाक्रम पिछले डेढ़ साल से उसके साथ चल रहा था. जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है."