मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Rape Case: पड़ोसी निकला दरिंदा, मासूम का किया अपहरण, दुष्कर्म के बाद की नृशंस हत्या - gwalior 7 year innocent kidnapped

ग्वालियर जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई. बच्ची की उम्र 7 साल थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग बच्ची का शव खेत में फेंक दिया था. आरोपी उसका पड़ोसी बताया जा रहा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior Rape Case
ग्वालियर मासूम के साथ दुष्कर्म

By

Published : Feb 8, 2023, 12:24 PM IST

ग्वालियर।जिले में एक बार फिर 7 साल की बच्ची से दरिंदगी की गई है. मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका शव खेत में झाड़ियों के बीच फेंक दिया था. घटना सोमवार रात की है. गांव में एक शादी थी. रात को जब बारात निकल रही थी तो 7 साल की अवोध बालिका बारात देखने के लिए तैयार होकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. घर वालों ने सोचा कि, वह शादी में ही होगी. जब वह काफी देर तक नहीं पहुंची तो उसे ढूंढ़ने निकले तो उसका शव गांव के बाहर खेत मे पड़ा मिला. शव को घास से ढंककर रखा गया था.

पड़ोसी निकला दरिंदा:लापता बच्ची के परिजनों को लोगों ने बताया कि बच्ची के आसपास गांव में उसके पड़ोस में रहने वाला शेरू जाटव देखा गया था. इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश की और आरोपी को दबोच लिया. जब पुलिस ने उसे दबोचा तब वह नशे की हालत में था. इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि, बच्ची का शव खेत में झाड़ियों में पड़ा हुआ है.

MP Rape Case: ग्वालियर में आदिवासी महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप, काम दिलाने के बहाने बनाया हवस का शिकार

पिता बोले आरोपी को मिले फांसी: बयान के बाद परिवार जनों को लेकर पुलिस खेत पर पहुंची तो नाबालिग बच्ची का शव झाड़ियों के बीच पड़ा था. ग्रामीण एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि, बच्ची के साथ आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसकी हत्या कर खेत में फेंक दिया. मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि, उसकी बच्ची बारात देखने गई थी, लेकिन जब देर रात तक नही लौटी तो हम लोगों ने उसे ढूंढा. इस दौरान लोगों ने बताया कि वह उसके पड़ोसी के साथ देखी गई थी. जब हम उसे खोजने गए तो वह नहीं मिला. तो हम पुलिस के पास पहुंचे।पिता का कहना है कि उसकी मासूम बच्ची के साथ जो हुआ है. उसके लिए आरोपी को फांसी की सजा मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details