ग्वालियर।जिले में एक बार फिर 7 साल की बच्ची से दरिंदगी की गई है. मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका शव खेत में झाड़ियों के बीच फेंक दिया था. घटना सोमवार रात की है. गांव में एक शादी थी. रात को जब बारात निकल रही थी तो 7 साल की अवोध बालिका बारात देखने के लिए तैयार होकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. घर वालों ने सोचा कि, वह शादी में ही होगी. जब वह काफी देर तक नहीं पहुंची तो उसे ढूंढ़ने निकले तो उसका शव गांव के बाहर खेत मे पड़ा मिला. शव को घास से ढंककर रखा गया था.
पड़ोसी निकला दरिंदा:लापता बच्ची के परिजनों को लोगों ने बताया कि बच्ची के आसपास गांव में उसके पड़ोस में रहने वाला शेरू जाटव देखा गया था. इस आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश की और आरोपी को दबोच लिया. जब पुलिस ने उसे दबोचा तब वह नशे की हालत में था. इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि, बच्ची का शव खेत में झाड़ियों में पड़ा हुआ है.