ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में बीते 24 घंटे से मूसलाधार बारिश में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जोरदार बारिश के चलते धौलपुर और मुरैना के बीच रेलवे ट्रैक धसकने के कारण ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. बताया जा रहा है कि धौलपुर और मुरैना के बीच ट्रैक धसकने के कारण पिछले तीन घंटे से दिल्ली और भोपाल से आने जाने वाली सभी ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बंद है. रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि ट्रैक को ठीक करने के लिए रेलवे विभाग की अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनें रुकी: दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है और इस बारिश के कारण पटरी के नीचे से मिट्टी धसकने के कारण दिल्ली से आने और जाने वाली सभी ट्रेनें रुक गई है. वहीं, दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें ग्वालियर और मुरैना रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई हैं. इसके साथ ही ग्वालियर की ओर आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेने राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई हैं. इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस भी धौलपुर रेलवे स्टेशन से निकलते ही आउटर पर खड़ी कर दी है.