मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर रेलवे स्टेशन बनेगा ग्रीन स्टेशन, रेलवे ने झांसी और ग्वालियर का नाम भेजा - Gwalior railway station will become green station

भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तरह अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन ग्रीन स्टेशन में तब्दील होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके तहत रेलवे ने झांसी और ग्वालियर का नाम ग्रीन स्टेशन के लिए भेज दिया है.

Gwalior railway station will become green station
ग्वालियर रेलवे स्टेशन बनेगा ग्रीन स्टेशन

By

Published : Jun 28, 2020, 7:46 AM IST

ग्वालियर।भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा ग्रीन स्टेशन का चयन किया जा रहा है. इसमें भारतीय रेलवे अब तमाम प्रयासों में जुट गया है. जल्द ही ग्वालियर को नई सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके तहत ग्वालियर रेलवे स्टेशन को ग्रीन स्टेशन में तब्दील करने का पूरा मन बना लिया गया है. अब जो भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन रहे हैं, वह ग्रीन कांसेप्ट पर बनाए जा रहे हैं, जिसमें भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तरह अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन भी ग्रीन कांसेप्ट पर बनेगा.

इसके तहत झांसी मंडल में ग्वालियर और झांसी का नाम ग्रीन स्टेशन के लिए भेज दिया गया है. ग्रीन इंडिया योजना के तहत भारतीय रेल के स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन के लिए तमाम मापदंड तय किए जाते हैं. इसमें स्टेशन पर पर्याप्त यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं के दिव्यांगजनों द्वारा उपयोग के लिए अनुकूल, डिजाइन कचरा प्रबंधन प्रणाली, ऊर्जा बचत के लिए लाइफ मैनेजमेंट और पैदल यात्री और गाड़ियों के आवागमन के लिए बेहतर प्रबंधन जैसे परिसर में पार्क, स्मार्ट स्टेशन, स्वच्छता और तय मापदंड शामिल किए गए हैं. इन सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन के चयन के लिए यह मापदंड होना आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details