मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड क्लास स्टेशनों में शामिल होगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकसित - ग्वायलियर न्यूज

विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों में अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल होने वाला है. रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ग्वालियर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना शुरू हो गई है.

Gwalior railway station will become world class
वर्ल्ड क्लास बनेगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 4, 2020, 1:32 PM IST

ग्वालियर। देश के विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों में अब ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल होने वाला है. रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ग्वालियर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना शुरू हो गई है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन को 3 साल में विश्व स्तरीय बनाने की योजना है.

वर्ल्ड क्लास बनेगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन

वहीं रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएग. साथ ही बताया जा रहा है कि इस स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम अडानी और अंबानी जैसे ग्रुप को दिया जा सकता है. लेकिन रेलवे स्टेशन विकसित होने के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा. यह शुल्क कितना लिया जाएगा. रेलवे ने यह तय नहीं किया है.

यह शुल्क यात्रियों से तभी लिया जाएगा जब स्टेशन में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी. बता दें ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्रियों का आना जाना है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने के लिए छह माह के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जिस कंपनी को वर्क आर्डर दिया जाएगा. उसे 3 साल के अंदर काम पूरा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details