ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर डाउन ट्रैक पर आगरा की तरफ वाले छोर पर एक महिला का सिर और कटे हाथ मिलने के बाद सनसनी फैली गई. महिला का धड़ अभी तक बरामद नहीं हुआ है. उसकी तलाश में ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक खोजबीन की जा रही है. संभावना है कि, ट्रेन के इंजन में फंसकर महिला का धड़ कहीं चला गया है. यह महिला कौन है उसने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुई है ये अभी पता नहीं चल सका है.
तलाश में जुटी टीम:इसके बारे में भी ग्वालियर की जीआरपी को कोई जानकारी अभी तक हासिल नहीं हुई है. दो दिन से जीआरपी के कर्मचारी लगातार मुरैना, आगरा, मथुरा और दिल्ली तक महिला के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है. दरअसल, मंगलवार की सुबह ग्वालियर स्टेशन से डाउन ट्रैक पर थोड़ा आगे ही एक महिला का सिर उसके शरीर के कपड़े और कटे हुए हाथ मिले थे. जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और महिला के धड़ को तलाशने के लिए कोशिश शुरू कर दी थी, लेकिन ग्वालियर से लेकर बिरला नगर तक काफी खोजबीन के बाद भी महिला का धड़ नहीं मिला. पन्ना में कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, डॉ. की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स ने की आत्महत्या.