ग्वालियर।हिंदू महासभा ने एक बार फिर रेलवे ओवरब्रिज के नवनिर्मित पुल का अपने स्तर पर लोकार्पण कर दिया है. हिंदू महासभा का कहना है कि, वैदिक मंत्रोच्चार और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ पुल का लोकार्पण किया गया है. रेस कोर्स रोड को तानसेन रोड से जोड़ने वाले इस पुल का शुभारंभ करने के लिए इन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को निवेदन किया था. लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा रविवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुल का शुभारंभ कर दिया गया.
मंत्रियों ने नहीं दिया ध्यान:हिंदू महासभा ने इसे महाराणा प्रताप ब्रिज का नाम दिया है. इससे पहले हिंदू महासभा ने सिंधिया कन्या विद्यालय और गांधी रोड को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी इसी तरह लोकार्पण किया था. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि, हमने पहले इस रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कहा था. उनसे इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के लिए मांग की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया इसी वजह से हमने खुद इसका उद्घाटन कर दिया.