ग्वालियर। भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे 'इंडी अलायंस' बताया. उन्होंने कहा कि ''मुझे तो ताज्जुब होता है कि एक तरफ तो चुनाव का माहौल है और उनके नेता विदेश में बैठे हैं.'' वहीं. गोयल ने दावा किया कि एमपी में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. पूरे एमपी में जो लोगों का स्नेह पीएम मोदी और सीएम शिवराज को मिल रहा है उसके लिए मैं जनता का आभारी हूं.''
वन नेशन, वन इलेक्शन से डरता है विपक्ष: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि ''अलग-अलग चुनाव होने के कारण विकास की धारा रुकती है, इसलिए इस पर चर्चा चल रही है. लेकिन इसमें सभी के विचारों का समावेश किया जाएगा.'' विपक्ष के द्वारा उठाये जा रहे सवालों को लेकर कहा कि ''वन नेशन, वन इलेक्शन से विपक्ष डरता है. न तो उनके पास चेहरा है और न ही चरित्र है. यह विचार कई पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग समय में रखा है. यह विचार लागू होता है तो देश का रुपया, समय कर्मचारियों के काम की बचत होगी.''
एमपी तेजी से विकास कर रहा:केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ''एमपी तेजी से विकास कर रहा है. यहां एक अच्छा समन्वय देखने को मिला है. हमारे युवाओं को रोजगार मिले काम मिले इसके लिए पीएम और सीएम ने प्रदेश में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि ''डबल इंजन सरकार, लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना की बहनों को हम साढ़े चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे.''